बिहार में छोटे उद्योग को मिला सहारा, दाल, तेल और चावल मिल लगाने पर मिलेगा 80 फीसदी तक अनुदान
Bihar News: सामान्य वर्ग के लाभुकों को इन यंत्रों पर 40 फीसदी अनुदान दिया जायेगा, जबकि एससी-एसटी और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लाभुकों को अलग-अलग यंत्रों पर 50, 60 और 80 फीसदी तक अनुदान मिलेगा.
By Ashish Jha | November 8, 2024 8:27 AM
Bihar News: पटना. बिहार के किसानों को अब 75 प्रकार के कृषि यंत्र अनुदान पर मिलेंगे. सामान्य वर्ग के लाभुकों को इन यंत्रों पर 40 फीसदी अनुदान दिया जायेगा, जबकि एससी-एसटी और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लाभुकों को अलग-अलग यंत्रों पर 50, 60 और 80 फीसदी तक अनुदान मिलेगा. मखाना पॉपिंग मशीन, मिनी दाल और ऑयल मिल, विद्युत चालित राइस मिल, चेन शॉ, विद्युत मोटर चालित फ्लोर मिल, हैंड क्रैक्ड इंप्रूव्ड चक्की मशीन, इलेक्ट्रिक मोटर व पेस्टल, इंजन चालित दो प्रकार के टी प्लकर और ट्रैक्टर चालित मिनी राइस मिल भी किसानों में अनुदान पर बांटे जायेंगे. रोटरी मल्चर, स्टॉ बेलर, ट्रैक्टर चालित छह, सात व आठ फीट का सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, रोटरी स्लैशर, पैडी स्ट्रॉ चॉपर, जीरो टिलेज, रिपर, स्कवायर बेलर अनुदान पर दिये जायेंगे.
पोटेटो प्लांटर व पैडी ट्रांसप्लांटर भी दिये जायेंगे
हे रैक, सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर, दो किस्म के ब्रस कटर, स्ट्रा रीपर, तीन प्रकार के रीपर कम बाइंडर किसानों के बीच वितरित किये जायेंगे. सब स्वायल, ट्रैक्टर चालित डिस्क प्लाऊ, डिस्क हैरो किसानों में बांटे जायेंगे. कल्टीवेटर, लेवेलर, लेजर लैंड लेवेलर, रीजर, पैडी ड्रम सीडर, मानव चालित राइस व्हीट सीडर, पोटेटो प्लांटर, रोटावेयर, दो प्रकार के पैडी ट्रांसप्लांटर, पावर टीलर, एमबी प्लाऊ, रेज्ड ब्लेड प्लांटर, मेजर थ्रेसर, पोटेटो डीगर, सिंचाई पाइप दिये जायेंगे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.