रिटायर्ड न्यायाधीश के बेटे ने खटखटाया पटना हाईकोर्ट का दरवाजा, जानिए क्या है वजह?

Bihar News: बिहार के रिटायर्ड जज बिंदेश्वरी प्रसाद यादव पिछले 15 मई से लापता हैं. उनके बेटे व पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता अनिल कुमार  ने पटना हाईकोर्ट में SIT जांच की मांग की है.

By Rani | June 25, 2025 5:43 PM
an image

Bihar News: पटना में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता अनिल कुमार ने अपने पिता को खोजने के लिए अब पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जानकारी मिली है कि 80 वर्षीय रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिंदेश्वरी प्रसाद यादव 15 मई 2025 से लापता हैं.

विशेष जांच दल गठन की मांग

उनके बेटे और पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता अनिल कुमार ने उनकी तलाश के लिए पटना हाईकोर्ट पहुंचे हैं. बेटे ने अदालत में याचिका दायर कर मामले की गहन जांच और विशेष जांच दल के गठन की मांग की है. बिंदेश्वरी प्रसाद यादव के लापता हुए एक महीने से अधिक होने की वजह से परिवार चिंतित है.

15 मई से हैं लापता

मिली जानकारी के अनुसार बिंदेश्वरी प्रसाद यादव 15 मई 2025 को पटना के कौटिल्य नगर स्थित अपने रिश्तेदार के घर से अचानक लापता हो गए थे. परिवार ने काफी प्रयास किया लेकिन उनकी कोई जानकारी नहीं मिली. 22 मई 2025 को पटना के एयरपोर्ट थाने में इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज की गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

22 मई को दर्ज हुई थी प्राथमिकी

अनिल कुमार ने याचिका में कहा कि उन्होंने और उनके परिवार ने अपने स्तर पर पिता को खोजने की कोशिश की. जिसमें स्थानीय पुलिस, रिश्तेदारों और अन्य माध्यमों का सहारा लिया लेकिन सफलता नहीं मिली. बता दें कि गत 22 मई को दर्ज प्राथमिकी के बाद एयरपोर्ट थाना पुलिस ने जांच शुरू की थी लेकिन एक महीने से अधिक समय बीतने के बावजूद भी कोई प्रगति नहीं हुई. अंत में परिवार ने हाईकोर्ट का रुख किया.

इसे भी पढ़ें: अब पेड़ खुद बताएंगे अपनी विशेषता: पटना जू में पेड़ों पर लगे QR कोड देगी रोचक जानकारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version