Bihar News: राज्यभर की पंचायतों में 3384 खेल मैदान बनकर हो गया तैयार, 5704 के निर्माण का कार्य शुरू

Bihar News: मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमंडलीय आयुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक में कई दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में विभाग के विभिन्न कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ खेल विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति पर विशेष रूप से चर्चा की गयी.

By Radheshyam Kushwaha | June 26, 2025 8:55 PM
an image

Bihar News: पटना. राज्य सरकार द्वारा तैयार ‘खेल रोड मैप’ के माध्यम से चरणबद्ध रूप से खेल आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गयी. खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा दिये प्रेजेंटेशन में जानकारी दी गयी कि हर पंचायत में खेल मैदान योजना के तहत अब तक 8053 में से 8044 ग्राम पंचायतों से सूची प्राप्त की जा चुकी है. इनमें से 4947 ग्राम पंचायतों में 5704 चिह्नित खेल मैदानों का निर्माण कार्य मनरेगा योजना के तहत शुरू हो चुका है.

3384 मैदानों का निर्माण कार्य पूर्ण

3384 मैदानों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत राज्य के सभी 534 प्रखंडों में आउटडोर स्टेडियम निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. अब तक 410 प्रखंडों को स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है, जिनमें से 257 स्टेडियम पूरी तरह बनकर तैयार हैं, जबकि 64 में कार्य तेजी से जारी है. इसके साथ ही सभी जिलों में खेल भवन-सह-व्यायामशाला का निर्माण कराया जा रहा है. इनमें से 25 जिलों में कार्य पूर्ण हो चुका है और शेष 13 जिलों के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है.

भूमि चिह्नित करने की प्रक्रिया प्रगति

राज्य सरकार ने सभी प्रमंडलीय मुख्यालयों में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप स्टेडियम, प्रशिक्षण केंद्र और आवास सुविधाओं के निर्माण की योजना बनायी है. पटना प्रमंडल के लिए डुमरी पंचायत (पुनपुन प्रखंड) में सौ एकड़ भूमि चिह्नित की गयी है. सहरसा एवं पूर्णिया प्रमंडल से भी भूमि चिह्नित करने की प्रक्रिया प्रगति पर है और दोनों स्थानों पर खेल स्टेडियम निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल चुकी है.

भव्य खेल प्रतिभा खोज अभियान जारी

मुख्य सचिव को समीक्षा में बताया गया कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रेरणा, सक्षम और उड़ान नामक तीन चरणों में खेल छात्रवृत्ति योजना शुरू की है. 2024-25 में कुल 128 खिलाड़ियों को 7.15 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति दी जा चुकी है. इसी क्रम में मशाल-2024 के नाम से एक भव्य खेल प्रतिभा खोज अभियान भी जारी है. इसमें राज्य के लगभग 16 लाख छात्र-छात्राएं निबंधित हो चुके हैं.

Also Read: Patna News: प्रदेश में ही होगी दवाओं की जांच, फूड और ड्रग टेस्टिंग में आत्मनिर्भर बना बिहार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version