Bihar News: निलंबित ASI सरोज सिंह के करीबियों पर कसेगा शिकंजा, STF ने बनायी स्पेशल टीम

Bihar News: बिहार पुलिस के निलंबित एएसआई सरोज सिंह पर एसटीएफ ने बड़ा एक्शन लिया है. हथियारों की बरामदगी के बाद कई राज्यों में छापेमारी जारी है. सेना भर्ती घोटाले से लेकर बेनामी संपत्ति तक का जाल खुल रहा है. आरोपी सरोज सिंह के करीबियों पर भी शिकंजा कस सकता है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 9, 2025 9:27 AM
an image

Bihar News: बिहार पुलिस के निलंबित सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) सरोज सिंह पर शिकंजा कसता जा रहा है. हाल ही में भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी और अवैध गतिविधियों में संलिप्तता के बाद स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने इस केस को और गहराई से जांचने के लिए कई विशेष टीमों का गठन किया है. ये टीमें बिहार के विभिन्न जिलों के साथ-साथ झारखंड और दिल्ली तक फैले नेटवर्क पर छापेमारी कर रही हैं. बताया जा रहा है कि सरोज सिंह के गैंग से जुड़े कुछ सहयोगियों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

सेना भर्ती घोटाले से था लिंक

सरोज सिंह ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह न सिर्फ अवैध हथियारों के व्यापार में शामिल था, बल्कि सेना में नियुक्ति से जुड़ी अनियमितताओं में भी उसका हाथ रहा है. इससे एसटीएफ की जांच का दायरा और व्यापक हो गया है. उसके साथ गिरफ्तार परशुराम सिंह, मुन्ना यादव, विश्वजीत सिंह और निशांत कुमार राय से भी कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिससे पूरे नेटवर्क का जाल सामने आ रहा है.

बेनामी संपत्ति का जाल खुला

छापेमारी के दौरान सरोज सिंह की बेनामी संपत्तियों का भी खुलासा हुआ है. पटना के सगुना मोड़ स्थित किराये के मकान, रूपसपुर में एक निजी रियल एस्टेट ऑफिस और समस्तीपुर में उसके घर से एसटीएफ को करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. ये संपत्तियां अब तक बरामद की गई संपत्तियों से अलग हैं.

हथियार और कैश की भारी बरामदगी

सटीएफ की कार्रवाई के दौरान एके-47, इंसास राइफल, भारी संख्या में गोलियां, तीन लाख 40 हजार रुपये नकद, साढ़े चार करोड़ रुपये से अधिक की जमीन के कागजात और नोट गिनने की मशीन बरामद की गई है. इतनी बड़ी मात्रा में हथियारों की बरामदगी ने पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है.

ALSO READ: Chirag Paswan: “बीजेपी के इशारों पर तय होती है चिराग की भूमिका”, कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version