Bihar News: बिहार में सुपारी लेकर हत्या करने वाले अपराधियों की खैर नहीं. राज्य पुलिस ने ऐसे किलरों पर निगरानी के लिए एक खास सेल तैयार किया है. बुधवार को पटना के सरदार पटेल भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ADG(मुख्यालय) सह STF प्रमुख कुंदन कृष्णन ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि STF के अंतर्गत सुपारी किलर निगरानी सेल बनाया गया है, जो राज्यभर में सक्रिय सुपारी किलरों का पूरा डाटाबेस तैयार करेगा और उनका डोजियर बनाएगा. इससे पुलिस को संगीन मामलों में जल्दी पहचान और कार्रवाई में मदद मिलेगी.
STF में नॉरकोटिक्स सेल की स्थापना
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ADG ने यह भी बताया कि बिहार में बढ़ते नशा कारोबार को रोकने के लिए STF के अंतर्गत एक नॉरकोटिक्स सेल का गठन किया गया है. यह सेल राज्य में नशे की तस्करी, निर्माण और सप्लाई चेन पर नजर रखेगा और इंटरसेप्शन के जरिए कार्रवाई करेगा.
संगीन अपराधियों को मिलेगी जल्द सजा
राज्य सरकार ने फिर से फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना की दिशा में पहल शुरू कर दी है. ADG ने बताया कि गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है ताकि जल्द से जल्द संगीन मामलों की सुनवाई पूरी हो और अपराधियों को कड़ी सजा दी जा सके. 2012-13 तक जहां हर साल 2 से 3 हजार अपराधियों को उम्रकैद और अन्य सजाएं मिलती थीं, वहीं अब यह आंकड़ा घटकर 500-600 तक रह गया है.
अपराध घटे, बड़े मामलों में गिरफ्तारी हुई: ADG का दावा
कुंदन कृष्णन ने कहा कि राज्य में अपराध बढ़े नहीं हैं, बल्कि पिछले साल की तुलना में मई-जून में आपराधिक घटनाएं कम हुई हैं. उन्होंने दानापुर ज्वेलरी शॉप, आरा में तनिष्क लूट और समस्तीपुर में बैंक लूट जैसे मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी का हवाला देते हुए एसटीएफ की विशेष इंटेलिजेंस की तारीफ की.
नक्सलियों का खात्मा, छह महीने में 82 गिरफ्तार
ADG ने बताया कि राज्य में अब नक्सली घटनाएं लगभग समाप्त हो चुकी हैं. गया, औरंगाबाद, मुंगेर, जमुई जैसे पूर्व नक्सल प्रभावित इलाकों में भारी सफलता मिली है. इस साल जनवरी से अब तक 82 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. कई संगठित दस्ते पूरी तरह खत्म हो चुके हैं.
Also Read: बिहार में BDO पर चला DM साहब का डंडा, इस वजह से कर दिया सस्पेंड