Bihar News: दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस पर बिहार में पथराव, दो बोगियों के शीशे टूटे

Bihar News: डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 12423 राजधानी एक्सप्रेस पर भागलपुल जिले में नवगछिया और सेमापुर रेलवे स्टेशन के बीच असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी.

By Ashish Jha | March 26, 2025 1:36 PM
an image

Bihar News: पटना. बिहार में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव किया गया है. दरअसल, डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 12423 राजधानी एक्सप्रेस पर भागलपुल जिले में नवगछिया और सेमापुर रेलवे स्टेशन के बीच असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी. इससे दो बोगी की कांच टूट गई है. यह घटना शाम करीब पांच बजे की बताई जा रही है. अचानक ट्रेन पर पथराव होने से यात्री घबरा गए और सभी यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया था.

क्षतिग्रस्त शीशे वाली बोगी की हुई जांच

घटना की सूचना मिलने पर नवगछिया आरपीएफ ने जांच शुरू की है. नवगछिया आरपीएफ के उप निरीक्षक जयशंकर प्रसाद यादव, सुधाकर यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने शाम 5.26 बजे ट्रेन के नवगछिया पहुंचने पर जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला है कि कटिहार से राजधानी एक्सप्रेस खुलने के बाद सेमापुर और काढ़ागोला स्टेशन के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई थी. उप निरीक्षक जयशंकर प्रसाद यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद क्षतिग्रस्त शीशे वाली बोगी की जांच हुई है.

जांच में जुटी पुलिस

राजधानी एक्सप्रेस पत्थरबाजी में दो बोगी बी-5 एवं बी-12 के शीशा को नुकसान पहुंचा है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई है. घटनास्थल का भी निरीक्षण किया जाएगा. जांच प्रक्रिया शुरू है और जल्द से जल्द यह पता करने की कोशिश की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी. रेलवे ट्रेक पर गश्त तेज करने की बात कही गयी है.

Also Read: अगले तीन माह में नक्सलमुक्त होगा बिहार, पुलिस मुख्यालय ने तैयार किया एक्शन प्लान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version