अररिया के अंबेडकर आवासीय विद्यालय से 135 छात्र हुए निष्कासित, भोजन में किड़ा मिलने पर बच्चों ने किया था हंगामा
Bihar News: अररिया के अंबेडकर आवासीय विद्यालय से 135 छात्रों को निष्कासित होने के बाद हड़कंप मंच गया है. डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय प्रभारी प्रधानध्यापक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
By Radheshyam Kushwaha | May 19, 2025 9:53 PM
Bihar News: बिहार के अररिया जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां पर अंबेडकर आवासीय विद्यालय में भोजन में कीड़े मिलने पर छात्रों ने तोड़फोड़ की थी, इस मामले में 135 छात्रों को विद्यालय से निष्कासित कर दिया गया. प्रशासन के एक सदस्य राकेश कुमार ने मीडिया से बताया कि 16 मई को तेज तूफान आया था, इस दौरान बिजली चली गई, जिसके कारण एक कीड़ा एक बच्चे के खाने में गिर गया था. उसी को आधार बनाकर बच्चों ने हंगामा किया और स्कूल की संपत्ति में तोड़फोड़ की. बच्चों ने रसोइया के साथ भी दुर्व्यवहार किया था. इस पूरी घटना की सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दी गयी थी. उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.
क्या है पूरा मामला
अंबेडकर आवासीय विद्यालय में तोड़ फोड़ की घटना के बाद विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार पंडित ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी भी दर्ज कराया है. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने दर्ज प्राथमिकी में विद्यालय के तीन छात्रों को नामजद बनाया है. दर्ज प्राथमिकी में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा है कि 16 मई 2025 की रात्रि लगभग 10 बजे तेज आंधी आयी थी. उसी क्रम में एक छात्र के थाली में कही से एक कीड़ा आकर गिर गया. खाने से पहले ही कीड़ा होने की अफवाह बना कर नामजद छात्रों ने साथी छात्रों को इकठ्ठा कर व दिग्भ्रमित कर हो हंगामा करने लगे. जीविका दीदियों के समझाने बुझाने के बावजूद वे सभी उग्र हो गये और भद्दी भद्दी गाली गलौज करने लगे. घटना के बाद वर्ग नवम से बारहवीं तक के लगभग 135 छात्रों को अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल विद्यालय से बाहर निकाल दिया गया.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
प्रभारी प्रधानाध्यापक ने आगे कहा है कि आरोपित छात्रों ने सीसीटीवी कैमरा का केबल खिंच कर हटा दिया, ताकि सीसीटीवी के वीडियो फुटेज में घटना रिकार्ड नहीं हो सके. उसके बाद छात्रों ने खिड़कियों के सीसे, कुर्सियां, खाने का टेबल, शौचालय का दरवाजा आदि को तोड़ दिया. इसमें लगभग डेढ़ लाख रुपये के सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है. हंगामा कर रहे छात्रों ने मेस इंचार्ज निरज कुमार को और उन्हें बाहर निकलने व जान से मारने की धमकियां दे रहे थे. घटना की सूचना पर अगले दिन पदाधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे थे. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा है कि भविष्य में उनके विद्यालय के अन्य शिक्षकों के साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है तो इसकी सारी जिम्मेवारी इन छात्रों की होगी. इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय प्रभारी प्रधानध्यापक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.