Bihar News: भ्रष्टाचार के खिलाफ एसवीयू की बड़ी कार्रवाई, पूर्व डीईओ प्रवीण कुमार की संपत्ति होगी कुर्क

Bihar News: भ्रष्टाचार के खिलाफ एसवीयू ने बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. पश्चिम चंपारण के पूर्व डीईओ प्रवीण कुमार की संपत्ति की कुर्की जब्ती की जाएगी.

By Radheshyam Kushwaha | May 13, 2025 10:22 PM
an image

अनुज शर्मा/ Bihar News: पटना. स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने पश्चिम चंपारण के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) रहे बिहार शिक्षा सेवा के पदाधिकारी प्रवीण कुमार के घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है. भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित प्रवीण कुमार फरार चल रहे हैं. बिहार की विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने 23 जनवरी को डीईओ से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की थी. इस दौरान 2 करोड़ रुपये से अधिक नकदी, कई पासबुक, बैंक लॉकर से संबंधित कागजात और भारी मात्रा में आभूषण जब्त किए गए थे. अन्य संपत्तियों के दस्तावेज भी जब्त किए गए थे.

भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

प्रवीण के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत एसवीयू ने मामला दर्ज किया था. सूत्रों के अनुसार, एसवीयू को जानकारी मिली थी कि प्रवीण कुमार ने अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करते हुए भारी मात्रा में संपत्ति अर्जित की है. छापेमारी और जब्ती की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग ने भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया था.

तीन जिलों में गिरफ्तारी के प्रयास, नहीं मिले डीईओ

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने प्रवीण कुमार की गिरफ्तारी के लिए दरभंगा, समस्तीपुर और बेतिया स्थित तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी. लेकिन वह किसी भी स्थान पर नहीं मिले. इसके बाद एसवीयू ने कोर्ट से कुर्की-जब्ती का आदेश जारी करा लिया है. अधिकारियों के अनुसार, बेतिया (पश्चिम चंपारण), बहादुरपुर (समस्तीपुर), दरभंगा और मधुबनी में प्रवीण से जुड़े कम से कम पांच आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली गई थी. डीईओ के दो आवासीय परिसरों से 2 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त हुई थी. नोटों की गिनती के लिए बैंक की मदद लेनी पड़ी थी.

पत्नी के नाम पर स्कूल, प्रवीण ने किया निवेश

तलाशी के दौरान जब्त संपत्तियों से जुड़े दस्तावेजों का सत्यापन अभी भी जारी है. बताया गया है कि निलंबित डीईओ प्रवीण कुमार की पत्नी सुषमा कुमारी सरकारी विद्यालय में शिक्षिका हैं, लेकिन दरभंगा में निजी स्कूल चलाती हैं. स्कूल की जमीन सुषमा के नाम पर है, लेकिन उसमें निवेश प्रवीण कुमार ने किया था. स्कूल की 10 मिनी बसें भी हैं.

Also Read: शहीद मोहम्मद इम्तियाज के घर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्य सरकार की तरफ से बेटा को दिया बड़ा तोहफा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version