बारिश के बीच बिहार के इस शहर में फटी धरती! 150 फुट लंबी आयी दरार देख डरे लोग
Bihar News: दरार से महज 100 मीटर की दूरी पर एयरफोर्स का बाउंड्री वाल है. बिहटा एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार होना है. ऐसे में धरती फटने की घटना एक गंभीर मामला है.
By Ashish Jha | July 29, 2025 12:41 PM
Bihar News: पटना. राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखंड के कोरहर गांव के लोग डरे हुए हैं. भारी बारिश के बीच इस गांव में कई जगह पर धरती फट गयी है. खेतों में 150 से 200 फुट तक दरार आ गई है. ऐसे में कोरहर गांव के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. धरती फटने के बाद गांव के लोगों ने पटना डीएम सहित स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी है. इसके बाद बिहटा अंचलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर अंचल के कर्मचारी मनीष कुमार मौके पर पहुंचे हैं. मामले की जांच चल रही है. जांच रिपोर्ट अंचल अधिकारी को सौंपा जायेगा.
खेतों में जाने से डर रहे लोग
स्थानीय मीडिया से बात करते हुए गांव के लोगों ने कहा कि सरकार को इस पर सोचना चाहिए कि गांव में धरती में दरार किन कारणों से आया है. दरार से महज 100 मीटर की दूरी पर एयरफोर्स का बाउंड्री वाल है. बिहटा एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार होना है. ऐसे में धरती फटने की घटना एक गंभीर मामला है. इस पर बिहार और केंद्र सरकार को सोचना चाहिए. ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना के बाद उन्हें खेती करने में भी अब डर लग रहा है.
जांच के बाद पता चलेगा कारण
बिहटा प्रखंड के कोरहर गांव की आबादी 1200 से 1500 लोगों की है. गांव के लोगों ने सरकार और प्रशासन से मांग है कि इसकी जांच की जाए कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. इस संबंध में बिहटा अंचल के कर्मचारी मनीष कुमार ने बताया कि शायद अधिक गर्मी के बाद हुई बारिश के बाद यह हो सकता है. फिलहाल जांच रिपोर्ट अंचलाधिकारी को सौंपा गया है. उसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग को इसकी जानकारी दी जाएगी. ऐसा क्यों हुआ ये जांच के बाद पता चलेगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.