Bihar News: पूर्व मंत्री के सरकारी आवास में चोरी, नल-गद्दा-कूलर और तकिया ले गए चोर

Bihar News: पटना के वीआईपी इलाके में पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम के सरकारी आवास पर चोरी हुई है. चोर नेता के आवास से पंखा, कूलर, गद्दा, टोंटी समेत कई सामान उड़ा ले गए हैं. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 24, 2025 11:34 AM
an image

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में वीआईपी सुरक्षा वाले इलाके में एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. इस बार निशाना बने हैं पूर्व मंत्री एवं विधायक मुरारी प्रसाद गौतम. सचिवालय थाना क्षेत्र अंतर्गत 12, सर्कुलर रोड स्थित उनके सरकारी आवास पर चोरों ने धावा बोला और पंखा, कूलर, गद्दा, कंबल, टोंटी समेत कई अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गए. इस चोरी की शिकायत पूर्व मंत्री के निजी सहायक सुजीत कुमार झा ने सचिवालय थाने में दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने घटना को गंभीर बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

नल, कूलर, पंखा जैसे सामान हुए चोरी

चोरी की यह घटना 22 जून की सुबह उस समय उजागर हुई जब निजी सहायक आवास पर पहुंचे. वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि आवास में लगे नल, कूलर, पंखा, गद्दे, तकिया और कंबल तक गायब हैं. मामला सामने आते ही सचिवालय थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

पहले भी हुई है नेताओं के आवास पर चोरी

मुरारी प्रसाद गौतम रोहतास जिले के चेनारी से विधायक हैं और पहले महागठबंधन सरकार में मंत्री रह चुके हैं. बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए. ये पहली बार नहीं है जब किसी विधायक या मंत्री के आवास पर चोरी हुई हो. फरवरी 2024 में मंत्री नीरज कुमार बबलू के सरकारी आवास से भी चोर सोने की चेन और नगद रकम ले उड़े थे. इससे पहले सितंबर 2023 में आरजेडी विधायक ललन यादव के सरकारी आवास पर दो दिनों में दो बार चोरी हुई थी.

ALSO READ: Bihar News: न भूत-न भूकंप! अचानक हिलने लगे स्कूल के कमरे, बच्चों में मचा हड़कंप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version