जंक्शन क्षेत्र में 350 से अधिक वेंडर
कबाड़ी मार्केट की जमीन पर बननेवाला वेंडिंग जोन कदमकुआं के वार्ड 38 में बने मॉडल वेंडिंग जोन की तर्ज पर बनेगा. पटना जंक्शन क्षेत्र पूरी तरह से अव्यवस्थित है. जीपीओ गोलंबर से पटना जंक्शन गोलंबर तक सड़क किनारे फुटपाथ पर वेंडिंग कर रहे वेंडरों के कारण आम लोगों के साथ-साथ यातायात पूरी तरह से बाधित है. हर दिन अतिक्रमण हटाने का अभियान चलने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका. ऐसे में निबंधित वेंडरों के लिए जगह उपलब्ध कराना और वेंडिंग जोन बनाना एक मात्र रास्ता है. जंक्शन क्षेत्र में 350 से अधिक वेंडर हैं. इसमें से जो निबंधित वेंडर हैं, उन्हें दूसरी जगह ले जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
वेंडिंग जोन से जंक्शन क्षेत्र की सुधरेगी व्यवस्था
पटना जंक्शन क्षेत्र को व्यवस्थित करने के लिए पटना स्मार्ट सिटी के तहत मल्टी मॉडल हब और सब-वेका निर्माण किया गया है. यह तभी सफल हो पाएगा जब पटना जंक्शन क्षेत्र में सड़कों पर फैले वेंडरों को व्यवस्थित किया जाए. नगर निगम ने कबाड़ी मार्केट से पहले ही अतिक्रमण हटा चुका है. हालांकि मौजूदा समय में फिर से खाली कराई गई जगह का अतिक्रमण कर लिया गया है. इससे पहले बुद्धा स्मृति मल्टी लेवल वाहन पार्किंग में वेंडिंग जोन बनाने की योजना थी, लेकिन अब इसमें ऑटो वालों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी.
चार मॉडल वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव
नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट वेंडरों के लिए वार्ड 14, 30, 58 और 42 में चार वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव निगम की स्थायी सशक्त समिति की बैठक में पहले ही पारित हो चुका है. अब एक और वेंडिंग जोर वार्ड 28 में बनाने की कवायद शुरू की गई है. इसी के तहत जंक्शन के पास कबाड़ी मार्केट की जमीन का सर्वे कराये जाने का निर्णय लिया गया है. सबसे पहले आधुनिक वेंडिंग जोन कदमकुंआ इलाके में बना है. इसमें वेंटरों को जगह भी आवंटित कर दी गई है.
Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि