Bihar News: नवरात्रि के मौके पर तलवार बांट रहे हैं बिहार के ये विधायक, धर्म रक्षा के लिए बता रहे जरूरी
Bihar News: एक हाथ में तलवार और दूसरे हाथ में रामायण लेकर विधायक मिथिलेश कुमार पुनौरा धाम पहुंचे. उन्होंने मंदिर परिसर में बने पूजा पंडाल में तलवार और किताब दोनों पुजारी को सौंपा.
By Ashish Jha | October 4, 2024 1:49 PM
Bihar News: सीतामढ़ी. जनक नंदनी सीता की जन्मभूमि सीतामढ़ी में नवरात्रि के मौके पर तलवार बांटा जा रहा है. धर्म रक्षा के नाम पर हो रहे इस तलवार वितरण को लेकर शहर में चर्चा है. शहर के स्थानीय विधायक मिथिलेश कुमार की ओर से किये जा रहे इस तलवार वितरण की चर्चा आजकल यहां के चौक-चौराहों की सुर्खियां बनी हुई हैं. नवरात्रि के अवसर पर सीतामढ़ी के भाजपा विधायक मिथिलेश कुमार शहर के पूजा पंडालों में जाते हैं और लोगों के बीच तलवार और रामायण बांटते हैं.
पंडालों में घूम घूम कर बांट रहे हैं तलवार
सीतामढ़ी में नवरात्रि शुरू होने के साथ ही नगर विधायक मिथिलेश कुमार ने दुर्गा पूजा पंडालों में घूम-घूम कर शस्त्र और शास्त्र बांट रहे हैं. गुरुवार को एक हाथ में तलवार और दूसरे हाथ में रामायण लेकर विधायक मिथिलेश कुमार पुनौरा धाम पहुंचे. उन्होंने मंदिर परिसर में बने पूजा पंडाल में तलवार और किताब दोनों पुजारी को सौंपा. इस संबंध में जब विधायक से सवाल पूछा गया तो उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए दोनों को जरूरी बताया.
धर्म की रक्षा के लिए बताया शस्त्र और शास्त्र जरूरी
विधायक मिथिलेश कुमार ने बताया कि धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र और शास्त्र दोनों जरूरी है. इसलिए शहर के सभी पूजा पंडालों में वह तलवार और रामायण बांट रहे हैं. मिथिलेश कुमार ने कहा कि उन्होंने पूजा समितियों को रामायण देने के बाद उनसे आग्रह किया है कि प्रतिदिन रामायण का पाठ करें और नई पीढ़ी युवाओं को तलवारबाजी का प्रशिक्षण भी दें.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.