Bihar News: बिहार के इस शहर में भाड़े पर मिल रहे हैं चोर, रेट भी है ठीक ठाक
Bihar News: रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि इस गिरोह का सरगना रौशन कुमार (मंसूरगंज देवी स्थान, चौक) का रहनेवाला है. वह गिरोह के सदस्यों को मोबाइल चोरी और छीनने के लिए प्रतिदिन एक हजार रुपये देता था.
By Ashish Jha | September 26, 2024 1:43 PM
Bihar News: पटना. बिहार में नौकरी की बहार है. राज्य में हर तरह का रोजगार मिल रहा है. यहां तक कि भाड़े पर चोर मिल रहे हैं और रेट भी ठीक ठाक है. यह दावा किसी और ने नहीं बल्कि बिहार पुलिस ने किया है. पटना पुलिस के सामने पहली बार मोबाइल की चोरी और झपटमारी के लिए भाड़े पर आदमी रखने का मामला सामने आया है. पटना सहित अन्य रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सक्रिय रहनेवाले ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में जीआरपी ने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक नाबालिग भी शामिल है.
एक दिन की दिहाड़ी एक हजार
रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि इस गिरोह का सरगना रौशन कुमार (मंसूरगंज देवी स्थान, चौक) का रहनेवाला है. वह गिरोह के सदस्यों को मोबाइल चोरी और छीनने के लिए प्रतिदिन एक हजार रुपये देता था. फिलहाल सरगना की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जीआरपी उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. आरोपित चोरी का मोबाइल सरगना को देते हैं और वह उसे नेपाल में बेचता है.
पुलिस ने तेज की छोपमारी
रेल एसपी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पितृपक्ष और आगामी पर्व को देखते हुए पुलिस स्टेशनों और ट्रेनों में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष चेकिंग अभियान चला रही है. चेकिंग के दौरान राजेंद्र नगर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पूर्वी छोर पर दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैठे मिले थे. पुलिस को देखकर दोनों ने भागने की कोशिश की. इस पर जवानों ने उन्हें दबोच लिया.
पूरे गैंग की तलाश में पुलिस
पूछताछ में एक ने अपना नाम शहनवाज (स्टेशन रोड खुशरूपुर) और दूसरे ने मो. सुल्तान (खैरवा, मधुबन, पूर्वी चंपारण) बताया. तलाशी में दोनों के पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद हुए. आरोपितों ने बताया कि उनके गैंग में रोशन कुमार, मासूम राज, श्रवण कुमार, कुंदन कुमार मिश्रा और मो. साहिल शामिल हैं. दोनों की निशानदेही पर रेल पुलिस ने नालंदा जिले के अजनौरा निवासी मासूम राज, गया जिले के टेकारी निवासी श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में इन दोनों आरोपितों ने बताया कि राजेंद्र नगर स्टेशन के प्रतीक्षालय में उसके दो साथी बैठे हुए हैं और चोरी करने की फिराक में हैं. रेल पुलिस ने छापेमारी कर जमुई के चकाई थाना इलाके के गोविंदडोडीह निवासी कुंदन कुमार मिश्रा और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया. इन दोनों के पास से चोरी के तीन मोबाइल, एक चार्जर, एक घड़ी और 250 रुपये मिले.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.