अब तंबाकू फ्री होगा बिहार, सरकार ने उठाया यह कदम, कैंसर को मिलेगी चुनौती…

Bihar News: बिहार में खैनी की लत छुड़ाने और कैंसर के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए केंद्र सरकार ने एक योजना तैयार की है. अब खैनी की लत छुड़ाने के लिए केंद्र सरकार ने बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों में टोबैको सेंशन सेंटर खोलने जा रही है.

By Abhinandan Pandey | October 1, 2024 9:28 AM
an image

Bihar News: बिहार में खैनी की लत छुड़ाने और कैंसर के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए केंद्र सरकार ने एक योजना तैयार की है. अब खैनी की लत छुड़ाने के लिए केंद्र सरकार ने बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों में टोबैको सेंशन सेंटर खोलने जा रही है. बता दें कि पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 24 सितंबर को बिहार का सबसे बड़ा सेंटर खोला गया है.

30 बेड की सुविधा वाले इस सेंटर में खैनी की लत छुड़ाने के साथ इसके साइड एफेक्ट से होने वाली बीमारियों का भी इलाज किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दावा किया है कि, बिहार में आज भी 25 प्रतिशत लोग तंबाकू का सेवन कर रहे हैं, इसे शून्य पर लाना है.

पटना में खुला बिहार का सबसे बड़ा टोबैको सेंशन सेंटर

नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के टोबैको सेंशन सेंटर के नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार के अनुसार इस सेंटर से तंबाकू का सेवन करने वालों की लत छुड़ाने में मदद मिलेगी. जानकारी के मुताबिक टीसीसी के लिए गाइडलाइन 31 मई 2024 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जारी किया गया था. मेडिकल कॉलेजों में इसका उद्घाटना 24 सितंबर 2024 को तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के शुभारंभ के अवसर पर किया गया है.

Also Read: विदेशों में फैल रही है सनातन परंपरा, पूर्वजों को तर्पण देने दुनियाभर से गया पहुंच रहे हैं लोग

केंद्र सरकार की योजना, राज्य सरकार ऐक्टिव

नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के टोबैको सेंशन सेंटर (टी.सी.सी) के पदाधिकारियों का कहना है कि यहां काउंसलिंग से लेकर इलाज की पूरी व्यवस्था है. राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में टीसीसी खोले जाएंगे. केंद्र सरकार की योजना है, जिसके लिए राज्य सरकार भी पूरी तरह से एक्टिव होकर काम कर रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ऐसे सेंटरों का शुभारंभ कर रहे हैं, जिससे कैंसर जैसी भयावह बीमारी पर काबू पाया जा सके.

स्वास्थ्य मंत्री ने किया बड़ा दावा

बिहार सरकार खैनी से होने वाली गंभीर बामारियों को लेकर सतर्क है. राज्य स्वास्थ्य समिति में 28 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बड़े दावे किए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में अभी भी 25.9 प्रतिशत लोग तंबाकू का सेवन करते हैं. कुछ वर्ष पूर्व तक यह संख्या 50.5 प्रतिशत थी. सरकार इस आंकड़े को शून्य पर लाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए अलग अलग प्लान पर काम किए जा रहे हैं.

Also Read: अब बिहार से सीधे जाइए विदेश, गया से इन देशों के लिए शुरू हुआ विमान सेवा, जानें शेड्यूल

तंबाकू की लत छुड़ाने के लिए दी जाएगी ट्रेनिंग

सितंबर माह में ही राज्य स्वास्थ्य समिति में तंबाकू नियंत्रण पर राज्यस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. इसमें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि 60 दिनों में राज्य में तंबाकू मुक्त युवा अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे 2021 के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि बिहार में 13 से 15 वर्ष के 7.3 प्रतिशत बच्चे तंबाकू का सेवन करते हैं.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version