बिहार में दो सिपाही अभ्यर्थी गिरफ्तार, रिटेन एग्जाम में किए थे ये खेल, नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

Bihar News: पटना पुलिस ने सिपाही भर्ती के फिजिकल टेस्ट के दौरान दो अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अभ्यर्थियों ने स्कॉलर से लिखित परीक्षा दिलवाया था. पुलिस स्कॉलर के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है.

By Abhinandan Pandey | December 21, 2024 10:18 AM
an image

Bihar News: पटना पुलिस ने सिपाही भर्ती के फिजिकल टेस्ट के दौरान दो अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अभ्यर्थियों ने स्कॉलर से लिखित परीक्षा दिलवाया था. बायोमेट्रिक अटेंडेंस मैच नहीं होने पर मामले का खुलासा हुआ है. एक औरंगाबाद और दूसरा सासाराम का रहने वाला बताया जा रहा है. ये दोनों अभ्यर्थियों ने रिटेन एग्जाम पास कराने के लिए स्कॉलर से 1-1 लाख रुपए में डील किए थे. रिटेन एग्जाम में स्कॉलर का बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनवाया गया था.

अटेंडेंस मैच नहीं होने से हुआ खुलासा

शुक्रवार को जब अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट देने सेंटर पर पहुंचे तो दोनों का अटेंडेंस मैच नहीं हुआ. जिसके बाद सेंटर पर मौजूद अधिकारियों ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपनी गलती स्वीकार की. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पकड़े गए अभ्यर्थियों ने बताया कि रिटेन टेस्ट पास कराने के लिए स्कॉलर को अपनी जगह बैठाया था. इसके बदले स्कॉलर को एक-एक लाख रुपया दिया गया था. पुलिस स्कॉलर के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है.

Also Read: सन पेट्रोकेमिकल का बिहार में 36.4 हजार करोड़ का निवेश, हजारों को मिलेगी नौकरी

1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में हुए थे सफल

केन्द्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने 14 नवंबर को सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. इस परीक्षा में 1 लाख 7 हजार 79 परीक्षार्थी सफल हुए थे. 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त, 2024 को सिपाही भर्ती परीक्षा बिहार के अलग-अलग सेंटरों पर आयोजित की गई थी. यह परीक्षा बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल के 21 हजार 391 रिक्त पदों को भरने के लिए ली गई थी. करीब 17 लाख 87 हजार 720 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. जिसमें से 12 लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version