यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
UP News: प्रयागराज के लाला गोपालगंज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के निंदूरा दक्षिण पट्टी गांव के रहने वाले इंद्रपाल की बेटी सुनीता की बुधवार को शादी थी. बारात आने के बाद रात लगभग 11 बजे द्वारपूजा की रस्म चल रही थी. शादी में शामिल होने आए 2 अतिथियों के बीच पुरानी दुश्मनी थी. दोनों एक-दूसरे के सामने आ गए तो गुस्सा भड़क उठा और देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी.
By Ashish Jha | June 5, 2025 5:25 PM
UP News: यूपी के प्रयागराज में एक शादी समारोह के दौरान दो पक्ष भिड़ गए और फिर मर्डर हो गया. युवक के मारे जाने के बाद शादी में शामिल घराती-बारातियों और ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी गई. यह घटना यूपी के प्रयागराज जिला स्थित लाला गोपालगंज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के निंदूरा दक्षिण पट्टी की है.
रुपये को लेकर था पुराना विवाद
जानकारी के अनुसार यूपी के प्रयागराज जिला स्थित निंदूरा दक्षिण पट्टी गांव निवासी इंद्रपाल की बेटी सुनीता की बुधवार को शादी थी. बारात आने के बाद रात लगभग 11 बजे द्वारपूजा की रस्म चल रही थी. शादी में इंद्रपाल का रिश्तेदार से सुरेश निवासी बंशीयारा बाघराय जिला प्रतापगढ़ भी शामिल होने आया था. सुरेश का निंदूरा गांव के अमन से रुपये को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. शादी में सुरेश को देखकर अमन आग बबूला हो गया. दोनों में पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर टूट पड़े. मारपीट के दौरान धारदार हथियार से चोट लगने से अमन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
अमन की मौत होने से घराती व बराती सहित ग्रामीणों में खलबली मच गई. वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह मयफोर्स पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. वहीं गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई. थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि रुपये के पुराने विवाद को लेकर मारपीट के दौरान अमन की मौत हो गई है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.