Bihar News: डायल 112 की गाड़ी से दो युवकों की मौत, गांव वालों ने पुलिस पर किया हमला, हवाई फायरिंग

Bihar News: मधुबनी जिले के मधवापुर में डायल 112 पुलिस गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गयी है. बाइक सवार के पास से शराब बरामद की गयी है. पुलिस उनका पीछा कर रही थी. डायल 112 के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | July 12, 2025 3:05 PM
an image

Bihar News: आज सुबह मधुबनी जिले के मधवापुर से पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प का मामला सामने आया है, जिसके बाद अपने बचाव में पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी है. ग्रामीणों के अनुसार, डायल 112 पुलिस गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. दोनों के पास शराब थी और पुलिस की डायल 112 गाड़ी उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ है. हादसे की जानकारी मिलते ही बेनीपट्टी के एसडीपीओ, सीआई, थानेदार और अतिरिक्त पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचे. मौके पर करीब 200 लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. गुस्साए ग्रामीणों ने पहले सड़क जाम किया और जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पथराव शुरू कर दिया. ऐसे में स्थिति नियंत्रण के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.

पुलिस कार्रवाई और जांच की स्थिति

घटना के बाद एसडीपीओ ने डायल 112 के गश्ती अधिकारी एएसआई चंद्रमोहन सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की. साथ ही अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है. फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

मामले को लेकर एसपी का बयान

मामले को लेकर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक सवार दोनों युवकों के पास शराब है. पुलिस उनका पीछा कर रही थी. इसी दौरान हादसा हुआ. एक की मौके पर मौत हो गयी थी. वहीं दूसरे की मौत इलाज के दौरान हुई. डायल 112 में तैनात एएसआई और उनकी टीम को सस्पेंड कर दिया गया है. एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. मौके पर स्थिति काबू में है.

ALSO READ: Chirag Paswan Threats : चिराग को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले का नाम आया सामने, लोजपा सांसद का RJD पर आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version