दो पहिया वाहन चालक सावधान! यात्रा के दौरान अगर ऐसा नहीं किया तो भरना होगा जुर्माना

Bihar News: बिहार में हेलमेट और ओवरलोडिंग की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. मंगलवार को राज्य परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने एक समीक्षा बैठक के बाद यह निर्देश जारी किया है.

By Rani | July 30, 2025 2:06 PM
an image

Bihar News: बिहार में हेलमेट और ओवरलोडिंग की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. मंगलवार को राज्य परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने विश्वेश्वरैया भवन में एक समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने सभी डीटीओ को निर्देश दिया कि ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण के लिये सभी जिलों में दो शिफ्टों में गश्त व बैरियर लगाकर सघन जांच अभियान चलाया जाए. इसके साथ ही बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने पर रोक लगाने के लिये सख्ती से जांच करके जुर्माना लगाया जाए.

अतिरिक्त ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का हुआ निर्माण

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य के 27 जिलों में आधुनिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण किया गया है और इनका संचालन भी शुरू कर दिया गया है. अब लाइसेंस प्राप्त करने से पहले आधुनिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर आवेदकों का टेस्ट लिया जाता है. टेस्ट में पास होने के बाद ही लाइसेंस जारी किया जाता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बसों में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें बढ़ेंगी

इस बैठक में उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन की बसों में आगे की चार पंक्तियों की सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित किया जाये. साथ ही उन्होंने राज्य भर में चल रही पुरानी व जर्जर बसों की अनिवार्य रूप से फिटनेस जांच का का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें: पटना में बेहतर कनेक्टिविटी को बिहार में यहां बनेंगी दो नई सड़कें, जल्द शुरू होगा निर्माण  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version