Bihar News: पटना : बिहार के सभी यूनिवर्सिटी में कार्यरत शिक्षकों के वेतन का सत्यापन अब तक नहीं हुआ है. उनका विवरण भी पे- रौल मैनेजमेंट पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाया है. अब शिक्षा विभाग यूनिवर्सिटी के तमाम ऐसे शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगने जा रही है. साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों पर एक्शन की भी तैयारी चल रही है. इस संबंध में बिहार के उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी कुलसचिवों को निर्देश दिया गया है. निर्देश में कहा गया है कि इस समस्या के निराकरण के लिए तत्काल कदम उठायें. वैसे शिक्षा विभाग संबंधित अधिकारियों से अब हर महीने संवाद करेगा. इस संवाद में यूनिवर्सिटी के कुलसचिवों के साथ वित्तीय परामर्शियों और वित्त पदाधिकारी भी शामिल होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें