मानसून में खूबसूरती के साथ खतरा भी! बिहार की इन 5 जगहों पर जाने से पहले सोचें दस बार, वरना…

Tourist Places Of Bihar: बिहार में मानसून की रफ्तार के साथ कई पर्यटन स्थल भले ही लुभावने लगते हों, लेकिन इस मौसम में खतरे भी बढ़ जाते हैं. बारिश, फिसलन और जलस्तर बढ़ने से कई लोकप्रिय जगहें जानलेवा साबित हो सकती हैं. ऐसे में पर्यटकों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.

By Abhinandan Pandey | July 17, 2025 6:13 PM
an image

Tourist Places Of Bihar: मानसून में बिहार की खूबसूरती अपने चरम पर होती है. हरियाली, बारिश की बूंदें और पहाड़ी झरनों का नजारा किसी ड्रीम डेस्टिनेशन से कम नहीं लगता. मगर इसी मौसम में कई पर्यटन स्थल खूबसूरत होने के साथ-साथ जानलेवा भी साबित हो सकते हैं. मौसम विभाग और जिला प्रशासन ने ऐसे कई जगहों को लेकर अलर्ट जारी किया है, जहां जाने से पहले पर्यटकों को सावधानी बरतनी चाहिए.

मां तुतला भवानी मंदिर, रोहतास

रोहतास जिले का प्रसिद्ध मां तुतला भवानी मंदिर मानसून में खतरनाक साबित हो रहा है. मंदिर के पास बहने वाला झरना लगातार बारिश से उफान पर है. प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए पर्यटकों से अपील की है कि वे सावधानी से यात्रा करें. साथ ही रोहतासगढ़ किला और गुप्ताधाम जलप्रपात जैसे अन्य पर्यटन स्थलों पर भी विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.

ककोलत जलप्रपात, नवादा

नवादा का ककोलत जलप्रपात हर साल सैलानियों का आकर्षण केंद्र रहता है, लेकिन मानसून में यह मौत का फंदा बन सकता है. बारिश के कारण जलप्रपात का जलस्तर 10 फीट तक बढ़ जाता है और पानी का बहाव बेहद तेज हो जाता है. फिसलन भरी चट्टानें और भूस्खलन की आशंका यहां हर पल बनी रहती है.

राजगीर, नालंदा

राजगीर के विश्व शांति स्तूप और गर्म जलकुंड क्षेत्र भी बारिश में खतरनाक हो जाते हैं. तेज बारिश से पहाड़ी रास्तों पर फिसलन बढ़ गई है. रोपवे ट्रैक पर भी कीचड़ और ढीली मिट्टी से हादसों का खतरा बना रहता है. प्रशासन ने पर्यटकों को ट्रेकिंग और चढ़ाई के दौरान बेहद सतर्क रहने की सलाह दी है.

कांवड़ झील, बेगूसराय

बेगूसराय की कांवड़ झील पूर्वी भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झीलों में से एक है. मानसून में इसका जलस्तर तेजी से बढ़ जाता है, जिससे आसपास के गांवों और पर्यटक पथों पर जलभराव हो जाता है. दलदली जमीन और कीचड़ से फिसलने और पानी में गिरने का खतरा बना रहता है.

सावधानी ही बचाव है

प्रशासन और मौसम विभाग ने साफ किया है कि बारिश के मौसम में इन स्थानों पर जाने से पहले मौसम की स्थिति और स्थानीय प्रशासन की सलाह जरूर लें. थोड़ी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है.

(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)

Also Read: पटना में चंदन मिश्रा के मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, अपराधियों ने अस्पताल में घुसकर मारी गोली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version