मुमताज को 12 बार मारा गया था चाकू
सूत्रों के अनुसार, लव अफेयर की वजह से महिला ने अपने पति की हत्या करवाई थी. पत्नी की निशानदेही पर इस मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हत्या में दो अपराधियों के शामिल होने के सबूत मिले हैं. पुलिस आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस मामले का खुलासा करेगी. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने महिला के कॉल डिटेल और डीवीआर से मिले सबूतों के आधार उसे हिरासत में लिया है. मृतक की पहचान मुमताज अहमद के रूप में हुई है. वहीं उसकी पत्नी का नाम सबा फिरदौस बताया जा रहा है. मुमताज को 12 बार चाकू मारा गया था.
13 साल पहले हुई थी दोनों की शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुमताज की शादी 2012 में हुई थी. दोनों के पास दो बेटी और एक बेटा है. सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान कई खुलासे हुए हैं. पत्नी का किसी से लव अफेयर चल रहा था. इसी वजह से पति को रास्ते से हटाने के लिए उसने साजिश रची और प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करा दी. जिस चाकू से हत्या की गई थी, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस को मृतक की पत्नी के बयान से शक हुआ. दरअसल, वह बार-बार अपना बयान बदल रही थी.
सिटी एसपी ने किया खुलासा
मामले को लेकर सिटी एसपी कोटा किरण ने बताया कि जांच के दौरान कुछ साक्ष्य मिले हैं. जिसके आधार पर पत्नी को हिरासत में लिया गया है. अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
ALSO READ: Good News: बिहार को दो अमृत भारत ट्रेन की सौगात जल्द, मंथन में जुटी इंडियन रेलवे