Bihar News: पटना में दर्दनाक हादसा, ट्रांसफॉर्मर फटने से महिला की मौत, बेटी-नतिनी की स्थिति गंभीर

Bihar News: पटना के परसा बाजार के पुनपुन बांध स्थित रेलवे फाटक के पास लगा ट्रांसफॉर्मर सोमवार की सुबह 9 बजे तेज आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया. इस हादसे में एक ही परिवार की मां, बेटी और नतिनी आग में झुलस गईं. जिसमें मां की मौत हो गई है.

By Abhinandan Pandey | December 3, 2024 8:31 AM
feature

Bihar News: पटना के परसा बाजार के पुनपुन बांध स्थित रेलवे फाटक के पास लगा ट्रांसफॉर्मर सोमवार की सुबह 9 बजे तेज आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया. इस हादसे में एक ही परिवार की मां, बेटी और नतिनी आग में झुलस गईं. जिसके बाद आनन-फानन में सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मां की मौत हो गई. बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए PMCH में भर्ती कराया गया है.

इस घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. पीड़ितों को 5 लाख रुपए मुआवजा, निःशुल्क इलाज और बिजली विभाग के अधिकारियों पर कानून कार्रवाई की मांग की गई है.

मां की मौत बेटी की हालत गंभीर

स्थानीय लोगों ने बताया कि बकपुरा गांव निवासी मुन्ना राम की 48 वर्षीय पत्नी सरिता देवी अपनी 73 वर्षीय मां यशोदा देवी और 10 वर्षीय बेटी हिमांशु कुमारी के साथ घर लौट रही थी. इसी दौरान अचानक ट्रांसफॉर्मर से धुआं उठना शुरू हुआ और ब्लास्ट हो गया. इस घटना में तीनों झुलस गईं. दुर्घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग तीनों को तुरंत पुनपुन पीएचसी ले गए, जहां प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

बता दें कि इस घटना में मां यशोदा देवी की मौत हो गई है और बेटी सरिता देवी की हालत गंभीर बनी है. सरिता करीब 70 प्रतिशत जल गई हैं. जबकि हिंमाशु कुमारी खतरे से बाहर हैं.

Also Read: बिहार में CHO परीक्षा रद्द, पटना के एग्जाम सेंटरों पर धांधली में 37 गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version