Bihar News: पटना एयरपोर्ट पर महिला की हत्या, पानी के पाइप में मिला डेड बॉडी

Bihar News: प्रारंभिक जांच में पुलिस मान रही है कि महिला की हत्या में पाइप लाइन बिछानेवाले कर्मी शामिल हो सकते हैं, क्योंकि महिला की हत्या करने के बाद शव को पाइप में ठूंसकर बंद कर दिया गया था.

By Ashish Jha | May 11, 2025 7:01 AM
an image

Bihar News: पटना. बिहार की राजधानी पटना के एयरपोर्ट पर एक महिला की लाश मिली है. पटना एयरपोर्ट के नई टर्मिनल बिल्डिंग स्थित बरसात का पानी जानेवाले पाइप में शनिवार की देर रात 32 साल की एक महिला का शव मिला है. दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस शव को मॉर्चरी में भेज छानबीन में जुट गई है. महिला की डेड बॉडी मिलने के बाद से सनसनी फैल गई है.

महिला की पहचान करने में जुटी पुलिस

सचिवालय डीएसपी-1 डाक्टर अनु कुमारी ने बताया कि शनिवार की देर रात महिला का शव मिला. पुलिस उसकी पहचान की कोशिश के साथ ही टर्मिनल बिल्डिंग में काम करनेवालों से पूछताछ कर रही है. अति संवेदनशील एयरपोर्ट परिसर में शनिवार की रात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. प्रारंभिक जांच में पुलिस मान रही है कि महिला की हत्या में पाइप लाइन बिछानेवाले कर्मी शामिल हो सकते हैं, क्योंकि महिला की हत्या करने के बाद शव को पाइप में ठूंसकर बंद कर दिया गया था.

पाइप काटा गया तो निकला महिला का शव

पुलिस पाइप लाइन बिछानेवाले कर्मियों की जानकारी जुटा रही है. उनसे पूछताछ की जाएगी. अंदेशा जताया जा रहा है कि मृत महिला मजदूर, बाहर से बुलाई गई अथवा यात्री हो सकती है. फिलहाल पहचान के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. पटना एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन नई टर्मिनल बिल्डिंग में छत से बरसाती पानी को जमीन में ले जाने के लिए पाइप बिछाए गए हैं. फिटिंग के बाद मंगलवार की शाम करीब ढाई फुट ब्यास वाले पाइप की जांच का जा रही थी. तीन पाइप से पानी जा रहा था, जबकि एक पाइप से
पानी रिस रहा था. जाम का कारण का पता लगाने के लिए इंजीनियर ने पाइप के जाम वाले हिस्से को कटर से काटा तो वहां से एक महिला का शव मिला.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version