बिहार में अतिक्रमण हटाने गईं महिला मजिस्ट्रेट के साथ दुर्व्यवहार, सड़क पर पटका, कपड़े भी फाड़े

Bihar News: जैसे ही दो मंजिला मकान को जेसीबी से गिराया जाने लगा, तब उस घर के कुछ पुरुष और महिला सदस्यों ने सीओ पर हमला कर दिया.

By Ashish Jha | March 26, 2025 6:36 AM
an image

Bihar News: आरा. बिहार के आरा में अतिक्रमण हटाने गई महिला मजिस्ट्रेट सह आरा सीओ पल्लवी गुप्ता के साथ अतिक्रमणकारियों ने दुर्व्यवहार किया है. अतिक्रमणकारियों ने उनके बाल पकड़कर उन्हें सड़क पर पटका और कपड़े तक फाड़ दिए गए. बीच बचाव करने वाले सुरक्षा गार्ड्स पर भी लोगों ने हमला कर दिया. इसके बावजूद सीओ ने अतिक्रमणकारियों को खदेड़कर दो मंजिला मकान को गिरवाकर उसे अतिक्रमण मुक्त कराया.

अतिक्रमण कर बनाया गया था दो मंजिला मकान

जिला मुख्यालय के सरदार पटेल बस पड़ाव के पास कायमनगर जीरो माइल मुख्य सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाने गई महिला मजिस्ट्रेट सह आरा सीओ के साथ अतिक्रमणकारियों ने मारपीट की. सीओ पल्लवी गुप्ता के बाल पकड़ कर सड़क पर पटकते हुए उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए. बीच बचाव करने वाले सुरक्षा गार्ड्स पर भी लोगों ने हमला कर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस सब के बावजूद सीओ मौके पर डटी रहीं. सीओ ने अतिक्रमणकारियों को खदेड़ते हुए दो मंजिला मकान को गिरवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया.

शनिवार से था इलाके में तनाव

कई दिनों से यहां पर तनाव चल रहा था और दबंग अतिक्रमणकारियों ने शनिवार को जेसीबी पर हमला कर जमकर तोड़फोड़ की थी. इसके बाद भी बिना पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल के फिर अतिक्रमण हटाने के लिए टीम पहुंच गई थी. सदर सीओ मौके पर मौजूद थीं. जैसे ही दो मंजिला मकान को जेसीबी से गिराया जाने लगा, तब उस घर के कुछ पुरुष और महिला सदस्यों ने सीओ पर हमला कर दिया. उन्हें मारपीट कर सड़क पर गिराने के साथ उनके कपड़े फाड़ दिए गए. बचाव में उतरे सुरक्षा बलों से भी हाथापाई की गई. बाद में सभी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और तब बलपूर्वक अतिक्रमणकारियों को हटाया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version