Bihar News : राजगीर में होगा महिला हॉकी एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी, 7 देश लेंगे हिस्सा
Bihar News : राजगीर के नवनिर्मिण खेल परिसर में आयोजित होनेवाले इस प्रतियोगिता में भारत सहित अन्य देशों की 6 टीमें भाग ले रही हैं. ये टीमें चीन, थाईलैंड, मलेशिया, दक्षिण कोरिया एवं जापान हैं. हॉकी एशियाई चैन्पियंस ट्रॉफी का आयोजन 11 नबंवर से 20 नबंवर तक किया जाएगा.
By Ashish Jha | October 2, 2024 1:30 PM
Bihar News : पटना. हॉकी एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (महिला) 2024 का आयोजन इस बार बिहार के राजगीर में किया जा रहा है. राजगीर के नवनिर्मिण खेल परिसर में आयोजित होनेवाले इस प्रतियोगिता में भारत सहित अन्य देशों की 6 टीमें भाग ले रही हैं. ये टीमें चीन, थाईलैंड, मलेशिया, दक्षिण कोरिया एवं जापान हैं. हॉकी एशियाई चैन्पियंस ट्रॉफी का आयोजन 11 नबंवर से 20 नबंवर तक किया जाएगा. भारतीय टीम 4 नवम्बर को ही बिहार आ आयेगी तथा राजगीर में खेल अभ्यास करेंगी. अन्य टीमें 8 नवम्बर को बिहार पहुँचेंगी.
नीतीश कुमार 14 अक्टूबर को दिखायेंगे Trophy Tour को हरी झंडी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 अक्टूबर को Trophy Tour को हरी झंडी दिखायेंगे. विभिन्न राज्यों में भ्रमण के अलावा 20 अक्टूबर से दिनांक 9 नवम्बर तक बिहार के विभिन्न जिलों में Trophy Tour का आयोजन किया जायेगा. हॉकी एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (महिला) 2024 के सफल आयोजन एवं समापन हेतु उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है. इसमें मुख्य सचिव बिहार, पुलिस महानिदेशक, बिहार एवं विकास आयुक्त, बिहार सम्मिलित हैं.
इसके सफल आयोजन को लेकर बिहार पुलिस के डीजीपी आलोक राज की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में विभिन्न ऐजेंडा, बिन्दुओं पर चर्चा, पदाधिकारियों की भूमिका एवं उत्तरदायित्वों के निर्वहन् के संदर्भ में समीक्षा की गयी. बैठक में जितेन्द्र सिंह गंगवार, अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय, सुधांशु कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात), एम० आर० नायक, अपर पुलिस महानिदेशक (बि०वि०स०पु०) के साथ ही आर शंकरण, अपर पुलिस महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना (अतिरिक्त प्रभार महानिदेशक बिहार राज्य खेल अकादमी, राजगीर) सम्मिलित हुए.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.