Bihar News : बिजली कंपनी से आ सकता है फोन, लोड से संबंधित मांगी जायेगी ये जानकारी
Bihar News : स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं ने जो नंबर दिया है, उस पर मैसेज या फिर फोन आएगा. इस व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार के उपक्रम रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कारपोरेशन ने बिहार के साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का चयन किया है.
By Ashish Jha | December 8, 2024 9:39 AM
Bihar News : पटना. बिहार में बिजली की खपत लगातार बढ़ रही है. गर्मी के बाद अब ठंड का मौसम आया है. बिजली कंपनी नये सिरे से लोड को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर रही है. आम लोगों के घरों में पावर लोड को लेकर आंकड़े जमा करने की योजना पर काम चल रहा है. स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं ने जो नंबर दिया है, उस पर मैसेज या फिर फोन आएगा. इस व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार के उपक्रम रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कारपोरेशन ने बिहार के साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का चयन किया है.
रैंडम सिस्टम के तहत होगा नंबरों का चयन
विभागीय जानकारी के अनुसार किस घर में कितनी बिजली की खपत हो रही है, इस बात की जानकारी बिजली कंपनी एकत्र करने जा रही है. घरों में पावर लोड निर्धारित करने से पहले जानकारी लेने के लिए बिजली कंपनी की ओर से अब उपभोक्ताओं को फोन आ सकता है. रजिस्टर नंबर पर आये कॉल में कंपनी घर में उपयोग हो रहे बिजली उपक्रमों की जानकारी मांगेगी. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार ने बताया कि इस कवायद के तहत एक लाख उपभोक्ताओं के नंबर रैंडम सिस्टम के तहत लिए जाएंगे. यह नंबर रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन कारपोरेशन द्वारा तय एजेंसी बिजली टेक्नोलाजीज प्राइवेट लिमिटेड को दिया जाएगा.
मांगी जायेगी इस प्रकार की जानकारी
बिजली कंपनी आपसे यह सवाल कर सकती है कि आपके घर में एसी एक से ज्यादा है या नहीं. ठंड के दिनों में पंखा बंद होता है या नहीं. दिसंबर माह में आम तौर पर घरों में चलने वाले ब्लोअर, हीटर व गीजर आदि का उपयोग आप कर रहे हैं या नहीं. ऐसे कुछ सवाल आपसे पूछने के बाद कंपनी इन आंकड़ों की सहायता से बिजली की खपत और लोड को निर्धारित करेगी. अभी कई घरों में अचानक लोड बढ़ जाने से उपभोक्ताओं को अतिरिक्त राशि चुकाना पड़ रहा है. साथ ही बिजली कंपनी को भी सही-सही लोड का पता नहीं चल पा रहा है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.