Bihar News: पटना में गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत, पेड़ पर चढ़कर रिल्स बनाने के दौरान हुआ हादसा

Bihar News: बिहार के पटना में मालसलामी थाना क्षेत्र के पीरदमरिया घाट पर गंगा तट पर स्थित पेड़ पर चढ़कर रिल्स व वीडियो बनाता युवक की डूबकर मौत हो गई. मृतक की पहचान अमित यादव उर्फ हटेला के रूप में की गई है.

By Abhinandan Pandey | September 12, 2024 4:04 PM
an image

Bihar News: बिहार के पटना में मालसलामी थाना क्षेत्र के पीरदमरिया घाट पर गंगा तट पर स्थित पेड़ पर चढ़कर रिल्स व वीडियो बनाता युवक की डूबकर मौत हो गई. मृतक की पहचान अमित यादव उर्फ हटेला के रूप में की गई है. यह घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है.

मालसलामी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह और युवक के पिता बैजू प्रसाद यादव ने बताया कि गंगा नदी के बीच में स्थित पेड़ पर चढ़कर अमित फोटो व वीडियो बना रहा था. उसी दौरान उसका पेड़ से पैर फिसल गया और वो गंगा नदी में गिर गया है. जिससे उसकी मौत हो गई है.

सर्च ऑपरेशन में पुलिस को नहीं मिली सफलता, शव की तलाश जारी

इस हादसा की खबर स्थानीय लोगों द्वारा परिजनों की दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की मदद से गंगा मे सर्च आपरेशन चलाया. जिसमें पुलिस को सफलता नहीं मिली.

Also Read: बांका में पोखर में डूबने से चार बच्चियों की मौत, कर्मा पूजा को लेकर स्नान करने गई थीं बच्चियां…

मौत को लेकर तरह-तरह की हो रही चर्चा

थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार को भी एसडीआरएफ की टीम डूबे युवक को गंगा नदी में तलाश रही है. हालांकि चर्चा है कि युवक अमित फेसबुक लाइव आने के बाद गंगा नदी मे छलांग लगाया है. मौत की वजह पारिवारिक विवाद भी निकलकर आ रहा है. पुलिस और पिता इसे आत्महत्या नहीं हादसा मान रहे हैं. थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह का कहना है कि डूबे युवक की तलाश की जा रही है. पुलिस घटना से जुड़ी प्रत्येक विंदू पर छानबीन कर रही है.

बिहार में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, 12 सितंबर से Heavy Rain की संभावना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version