Bihar News: काम के नाम पर जीरो, नफरत फैला चमका रहे चेहरा, गिरिराज सिंह पर पप्पू यादव ने साधा निशाना

Bihar News: सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई पर तंज कसते हुए कहा था कि वो 2 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई का खात्मा कर देंगे और जब उनसे मीडिया ने इस पर सवाल किया तो वह गुस्सा गए. अब एक बार फिर पप्पू यादव ने ट्वीट कर गिरिराज सिंह का नाम लिए बिना निशाना साधा है.

By Ashish Jha | October 23, 2024 9:24 AM
an image

Bihar News: पटना. बेगूसराय से सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के बीच सियासी जंग जारी है. पप्पू यादव ने बिना गिरिराज सिंह का नाम लिये उनपर एक बार फिर निशाना साधा है. भागलपुर से कटिहार, पूर्णिया, अररिया होते हुए किशनगंज तक की हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर निकले गिरिराज सिंह पर पप्पू यादव ने सवाल उठाया है.

बिहार में सबको इंसान बनकर रहना होगा

पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि काम के मामले में जो जीरो है वो हिंदू मुसलमान कर के अपना चेहरा चमका रहा है. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव नेकविता के अंदाज में लिखा कि बिहार में सबको इंसान बनकर रहना होगा, मानवता की रक्षा करनी होगी, जो दस-पंद्रह साल से नकारा, सांसद केंद्रीय मंत्री बने बैठे हैं. काम के नाम पर शून्य सन्नाटा, हिन्दू मुसलमान के नाम पर नफ़रत फैला अपना चेहरा चमका रहे हैं. ऐसे लोगों से बचकर रहना है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

पहले भी दोनों के बीच हो चुकी है बयानबाजी

इससे पहले जब गिरिराज की यात्रा पूर्णिया पहुंचनेवाली थी, उससे पहले पप्पू यादव ने गिरिराज की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा था कि अगर उनकी यात्रा से सीमांचल में अमन चैन खराब होता है, तो केंद्रीय मंत्री को उनके लाश से होकर गुजरना पडे़गा. जिसका जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा था कि उनकी यात्रा लाश से होकर नहीं बल्कि जिंदा लोगों की छाती से होकर गुजरेगी. हिंदू एकजुटता की उनकी यह यात्रा रुकनेवाली नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version