NIA Raid: बिहार में NIA रेड से मचा हड़कंप, इस जिले में सुबह-सुबह तीन जगहों पर शुरू हुई छापेमारी…
Bihar NIA Raid: बिहार में एनआइए ने फिर एकबार छापेमारी की है. तीन जगहों पर सुबह-सुबह एनआइए की टीम ने दबिश डाल दी. जानिए किस जिले में छापेमारी से हड़कंप मचा है...
By ThakurShaktilochan Sandilya | December 18, 2024 10:29 AM
Bihar NIA Raid: बिहार में एक बार फिर से एनआइए ने छापेमारी की है. वैशाली जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने बुधवार अहले सुबह रेड मारा है. एनआइए की टीम कई गाड़ियों में सवार होकर पहुंची. हाजीपुर में दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी. एक टीम हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र में सीडीओ रोड स्थित एक मकान में और दूसरी टीम बागमाली इलाके में छापेमारी कर रही है. जिले में कुल 3 जगहों पर ये छापेमारी की गयी है. सभी जगहों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
वैशाली में तीन जगहों पर एनआइए की रेड
वैशाली जिले में बुधवार की अहले सुबह एनआइए की टीम रेड मारने पहुंची. तीन जगहों पर एनआइए ने दबिश डाली और छापेमारी की है. इनमें एक आर्म्स सप्लायर के यहां छापेमारी की सूचना है. मिली जानकारी के अनुसार, हाजीपुर शहर के एसडीओ रोड व कृष्णापुरी में छापा पड़ा है.
हाजीपुर शहर के एसडीओ रोड में संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लाला के घर में छापेमारी की गयी है जबकि कृष्णापुरी में सत्यम नाम के व्यक्ति के ठिकाने पर एनआइए की रेड हुई है. वहीं एक टीम महुआ थाना क्षेत्र में छापेमारी करने पहुंची. तीन जगहों पर एनआइए की रेड से जिले में हड़कंप मचा है.
आर्म्स एक्ट के आरोपी के भी घर में छापेमारी
मिल रही जानकारी के अनुसार, हाजीपुर में जिन लोगों के ठिकानों पर एनआइए ने दबिश डाली है उनमें एक व्यक्ति आर्म्स एक्ट में पूर्व में जेल जा चुका है. एनआइए ने ये छापेमारी किस मामले में की है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आयी है. किसी भी तरह का आधिकारिक बयान इस छापेमारी को लेकर सामने नहीं आया है. हालांकि वैशाली के एसपी ने छापेमारी की पुष्टि जरूर की है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.