Bihar: शराबबंदी पर सख्त हुए सीएम नीतीश, मुख्यमंत्री के इस फैसले से माफियाओं के बुरे दिन शुरू

Bihar: बिहार की नीतीश सरकार अवैध शराब बेचने वालों पर लगाम कसने की तैयारी में है. शराब माफियाओं के खिलाफ उत्पाद विभाग बड़ा कदम उठाने की तैयारी में जुट गया है.

By Paritosh Shahi | December 1, 2024 5:33 PM
an image

Bihar: बिहार सरकार अवैध शराब बेचने वालों पर पूरी तरह नकेल कसने की तैयारी कर रही है. विपक्षी पार्टियां हमेशा शराबबंदी को फेल बता कर एनडीए सरकार पर हमला बोलती रहती है. जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर हर जनसभा में कहते हैं कि सरकार के इस फैसले से बिहार को नुकसान हो रहा है. शराब की होम डिलीवरी हो रही है. जहरीले शराब से लोगों की जान जा रही है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर 2025 में जन सुराज बिहार में सरकार बनाती है तो 30 मिनट के भीतर शराबबंदी कानून को निरस्त कर दिया जायेगा.

रत्नेश सदा ने दिए संकेत

बिहार सरकार के उत्पाद विभाग के मंत्री रत्नेश सदा ने इस बाबत कड़े कदम उठाने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में बड़े पैमाने पर अवैध शराब पड़ोसी राज्य और पड़ोसी देश से आ रहा है. उत्पाद विभाग की टीम ने जिन राज्यों से शराब आती है उन राज्यों से संपर्क कर अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अवैध शराब बिहार भेजने वाले को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाए.

त्वरित एक्शन लिए जायेगा

अवैध शराब की बिक्री को लेकर उत्पाद विभाग का मानना है कि जिस जगह से इसके आने की आशंका रहती है, उन राज्यों के मुख्य सचिव से बहद हमें जल्द से जल्द संपर्क साधना होगा. उत्पाद विभाग की टीम सिर्फ पड़ोसी राज्यों से ही नहीं, बल्कि पड़ोसी देश नेपाल से भी संपर्क साधने की तैयारी कर रही है. इसके लिए रोड मैप तैयार कर लिया गया है. रत्नेश सदा ने बताया कि बिहार की सीमा कई राज्यों से लगती है, ऐसे में अगर हमें उन राज्यों से उम्मीद के मुताबिक मदद मिलती है तब माफियाओं के लिए यहां शराब लाना आसान नहीं होगा.

शराब माफियाओं के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

रत्नेश सदा ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ सरकार कड़े कानून लाने जा रही है. अवैध शराब माफियाओं की संपत्ति भी जब्त की जाएगी. इसके साथ ही सरकार CCA जैसे कड़े कदम भी उठाएगी. न्यू ईयर को देखते हुए बिहार में अवैध शराब लाने की कोशिश हो सकती है, इसे रोकने के लिए बॉर्डर इलाकों में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की जा रही है और स्कैनर की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें: अब दाखिल-खारिज नहीं है फिर भी मत कीजिये चिंता, सरकार ने जारी किया नया आदेश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version