Bihar: स्वस्थ होते ही चुनाव प्रचार के लिए एक्टिव हुए नीतीश कुमार, शिवहर व मोतिहारी में करेंगे रैली

Bihar: पटना. पिछले दो दिनों से बीमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अब ठीक है. वो गुरुवार से चुनाव प्रचार में एक बार फिर से लग गये हैं. वो शिवहर और मोतिहारी में जन सभाएं करेंगे.

By Ashish Jha | May 16, 2024 11:44 AM
an image

Bihar: पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अब ठीक है. स्वस्थ होते ही नीतीश कुमार चुनाव प्रचार के लिए एक्टिव हो गये हैं. आज से वो चुनाव प्रचार पर निकलेंगे. दो दिनों के ब्रेक के बाद नीतीश कुमार की चुनावी सभा आयोजित हो रही है. गुरुवार को सीएम शिवहर में लवली आनंद और मोतिहारी में राधा मोहन सिंह के पक्ष में रैली को संबोधित करेंगे. पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री बीमार चल रहे थे. लिहाजा,उनके चुनाव प्रचार पर ब्रेक लग गया था.

मोदी के नामांकन में नहीं हुए थे शामिल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दो दिनों से बीमार थे लिहाजा वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नॉमिनेशन में भी बनारस नहीं जा सके थे. हालांकि पीएम मोदी के पटना में हुए रोड शो में वह जरूर शामिल हुए थे, लेकिन उसके बाद से ही तबीयत नासाज चल रही थी. अब उनकी तबीयत ठीक है, इसलिए आज से चुनाव प्रचार अभियान की फिर से शुरुआत कर रहे हैं. वो शिवहर और मोतिहारी में चुनावी जनसभा करेंगे. इन दोनों सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. एनडीए के सभी दिग्गज पांचवें और छठे चरण के साथ ही सातवें चरण के लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनाव प्रचार में लग गए हैं.

Also Read: Lok Sabha Elections: पीएम मोदी 21 मई को आयेंगे बिहार, सातवें दौरे में करेंगे इन शहरों में रैली

बेलसंड में करेंगे जनसभा

शिवहर लोकसभा सीट 2019 में बीजेपी के पास थी. यहां से रमा देवी चुनाव जीती थीं, लेकिन इस बार रमा देवी को टिकट नहीं मिला है. इसके साथ ही शिवहर लोकसभा सीट जेडीयू को दे दी गई है. जेडीयू की ओर से बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद यहां से चुनाव लड़ रही हैं. अब उनके पक्ष में सीएम आज बेलसंड में जनसभा करेंगे. उधर, पूर्वी चंपारण में बीजेपी के कद्दावर नेता राधा मोहन सिंह फिर से चुनावी मैदान में हैं. लगातार यहां से चुनाव जीत रहे हैं. बीजेपी ने एक बार फिर से उन पर ही भरोसा जताया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version