Bihar: नीतीश कुमार ने बुलाई 11 बजे कैबिनेट की बैठक, बड़े फैसले पर लग सकती है मुहर
Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 जून को मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 11:00 बजे से कैबिनेट की बैठक बुलाई है. महज छह दिनों के अंदर यह दूसरी कैबिनेट बैठक है.
By Ashish Jha | June 20, 2024 8:32 AM
Bihar: पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 जून को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. आदर्श आचार संहिता हटने के बाद महज छह दिनों के अंदर यह दूसरी कैबिनेट बैठक है. यह बैठक गुरुवार को मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 11:00 बजे से होगी. बैठक में कई बड़े फैसले नीतीश कुमार ले सकते हैं. विशेष कर नौकरी और रोजगार को लेकर सरकार ने जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसपर चर्चा होस सकती है.
मिशन मोड में कैबिनेट
नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही एनडीए की सरकार नौकरी और रोजगार को लेकर काफी गंभीर है. हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी विभाग के मंत्रियों को मिशन मोड में नौकरी और रोजगार के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है. ऐसे में कैबिनेट की बैठक में नौकरी रोजगार को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है. महज 6 दिनों के अंदर ही कैबिनेट की दूसरी बैठक होने जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद से लगातार एक्शन में हैं. लगातार विभागों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं और एक बार फिर से कल भी मंत्रियों के साथ मंथन करेंगे.
कैबिनेट की बैठक को लेकर कैबिनेट विभाग की ओर से लेटर जारी कर दिया गया है. सभी संबंधित विभाग को तैयारी करने का निर्देश दिया है. लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री ने पिछले शुक्रवार 14 जून को कैबिनेट की बैठक की थी. उसमें 25 एजेंडा पर मुहर लगायी थी. 14 जून को मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए थे. कर्मचारियों के हाउस रेंट को लेकर भी सरकार ने बड़ा फैसला लिया था. महादलित और अल्पसंख्यकों के लिए भी मुख्यमंत्री ने कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया था.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.