Bihar: मतगणना से पहले ही दिल्ली जा रहे नीतीश कुमार, भाजपा के शीर्ष नेताओं से करेंगे मुलाकात
Bihar: लोकसभा चुनाव के लिए हुए अंतिम चरण के मतदान के एक दिन बाद रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली जा रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह निजी यात्रा है और कहा जा रहा है कि वो अपने इलाज के लिए दिल्ली जा रहे हैं. नीतीश कुमार सोमवार को देर शाम पटना वापस लौट सकते हैं.
By Ashish Jha | June 2, 2024 7:54 AM
Bihar: पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली जा रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार सोमवार को देर शाम पटना वापस लौट सकते हैं. इस बार लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम 4 जून को आने हैं. चुनाव नतीजे से पहले तमाम मीडिया एजेंसी एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त दिखा रही है. नीतीश कुमार एनडीए के सबसे बड़े घटक दल के नेता हैं. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार दिल्ली प्रवास के दौरान भाजपा नेताओं के साथ नयी सरकार को लेकर विचार-विमर्श करेंगे.
इलाज कराने दिल्ली जा रहे नीतीश कुमार
मिली जानकारी के मुताबिक यह उनकी निजी यात्रा है. नीतीश कुमार अपनी बीमारी का इलाज कराने दिल्ली जा रहे हैं. हालांकि, खबर मिल रही है कि वैसे इस यात्रा के दौरान एनडीए के कुछ नेताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं. मुख्यमंत्री सोमवार को पटना लौट आएंगे. बेशक यह कहा जा रहा है कि यह निजी यात्रा है, लेकिन एक्जिट पोल के नतीजे आने के बाद नीतीश कुमार के दिल्ली प्रवास को लेकर सियासी गलियारे में चर्चा शुरू हो चुकी है. जदयू एनडीए का सबसे बड़ा घटक दल है. ऐसे में माना जा रहा है कि नीतीश कुमार का दिल्ली प्रवास आगामी कैबिनेट को लेकर विचार-विमर्श के लिए हो सकता है.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सात चरणों में वोटिंग हो चुकी है. 4 जून को नतीजे आएंगे. इसके साथ ही एजेंसियों के एग्जिट पोल भी आ गए हैं. 5 एजेंसियों के एग्जिट पोल में बिहार में NDA को 32 से 36 सीटें मिलती दिख रही है. वहीं इंडिया गठबंधन को 4 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल की मानें तो एक बार फिर नरेंद्र मोदी 4 जून को सरकार बनाने जा रहे हैं. बिहार में एनडीए को अच्छी-खासी बढ़त है. इस सबके बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली जाने का प्लान किया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.