Bihar : नरेंद्र मोदी की राह पर नीतीश कुमार, गया में पहली बार करेंगे रोड शो
Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रोड शो करेंगे. उनका पहला रोड शो बिहार के गया में होगा. 9 अप्रैल को वो जीतनराम माझी के लिए रोड शो करेंगे. रोड शो के बाद वो एक सभा को भी संबोधित करेंगे.
By Ashish Jha | April 5, 2024 2:04 PM
Bihar :पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नरेंद्र मोदी की राह चल चुके हैं. नीतीश कुमार बिहार में पहली बार रोड शो करेंगे. नीतीश कुमार 9 अप्रैल को गया और 11 अप्रैल को औरंगाबाद में रोड शो करेंगे. इससे पहले नीतीश कुमार 7 अप्रैल को नवादा में पीएम मोदी के साथ रैली में भी शिरकत करेंगे. नीतीश कुमार चार अप्रैल को जमुई में हुई प्रधानमंत्री की रैली में भी शामिल थे. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 9 अप्रैल को नीतीश कुमार हम पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के लिए न केवल रोड शो करेंगे, बल्कि गया में वे मांझी के लिए एक चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं 11 अप्रैल को नीतीश कुमार औरंगाबाद में बीजेपी उम्मीदवार सुशील सिंह के लिए रोड शो करेंगे. यहां भी उनकी चुनावी सभा होने की बात कही जा रही है.
18 साल में 13 यात्राएं कर चुके हैं नीतीश कुमार
मिशन 2024 की तैयारी में लगे नीतीश कुमार बिहार में पहली बार रोड शो जरूर कर रहे हैं, लेकिन सड़कों और यात्राओं से इनका रिश्ता काफी गहरा है. सीएम नीतीश 18 वर्षों के अपने शासन काल में कई यात्राएं कर चुके हैं. कामकाज का फीडबैक लेने के लिए नीतीश कुमार ने एक दो नहीं बल्कि कुल 13 यात्राएं की हैं. फरवरी 2005 के चुनाव में बहुमत नहीं होने की वजह से राबड़ी देवी की सत्ता पलटने में नीतीश जब नाकामयाब हो गए थे, उस वक्त उन्होंने अपनी पहली न्याय यात्रा निकाली थी. यह यात्रा सुपरहिट रही और नवंबर 2005 में नीतीश मुख्यमंत्री बने.
वैसे तो रोड शो नेताओं के लिए जनता के जुड़ने का पुराना माध्यम रहा है. जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी तक रोड शो कर चुके हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो का चलन बढ़ाया है. आज कई नेता रोड शो कर रहे हैं. पुराने नेताओं के साथ-साथ राजनीति में आये नये लोग भी पैदल मार्च और रैली के साथ-साथ रोड शो करते दिख रहे हैं. बिहार में रोड शो की परंपरा कम रही है, लेकिन हाल के दिनों में तेजस्वी यादव का रोड शो काफी चर्चा में रहा. पिछले दिनों रोहणी आचार्य और शांभवी चौधरी का रोड शो में भी काफी भीड़ देखने को मिली.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.