Bihar: पिछले 6 वर्षों में पासपोर्ट आवेदकों की संख्या में 96000 का इजाफा, 79000 से अधिक पासपोर्ट हुए जारी
Bihar: वर्ष 2022 से दोबारा पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों और जारी पासपोर्ट की संख्या में वृद्धि दिखाई पड़ती है. इस वर्ष पासपोर्ट आवेदकों की संख्या बढ़कर 4,55,459 तक पहुंच गई जबकि जारी पासपोर्ट की संख्या 4,48,824 रही.
By Paritosh Shahi | May 17, 2025 6:05 AM
Bihar, अनुपम कुमार , पटना: बीते छह वर्षों में पासपोर्ट आवेदकों की संख्या में 96 हजार से अधिक का इजाफा हुआ है, जबकि 79 हजार अधिक पासपोर्ट जारी हुए हैं. वर्ष 2019 में 3,26,201 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जो बीते वर्ष (2024) में बढ़कर 4,22,994 हो गया है जो 96,793 अधिक है. इसी तरह जारी पासपोर्ट की संख्या में 78,848 की वृद्धि हुई. वर्ष 2019 में 3,23,197 लोगों को पासपोर्ट जारी किया गया था जबकि वर्ष 2024 में 4,02,045 पासपोर्ट जारी हुआ.
2020-21 में कोरोना के कारण पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या में आयी कमी
वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना के कारण पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या में बड़ी कमी आयी. वर्ष 2020 में इसके लिए केवल 1,69,630 आवेदन मिले और इस वर्ष जारी होने वाले पासपोर्ट की संख्या भी केवल 1,81,354 रही. वर्ष 2021 में इसकी संख्या में हल्की वृद्धि हुई इस वर्ष पासपोर्ट के लिए 2,85,262 आवेदन मिले जबकि जारी किये गये पासपोर्ट की संख्या 2,70,438 रही. हालांकि वर्ष 2019 की तुलना मे यह अभी भी कम रही.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.