पटना में बनाया गया कंट्रोल रूम
प्राधिकार ने पटना स्थित कार्यालय में कंट्राेल रूम बनाया है. कंट्रोल रूम में 0612-2215118 पर कॉल कर किसी भी तरह की सूचना दी जा सकती है. यहां दो शिफ्ट में अधिकारियों की तैनाती की गई है. एक मतदान दल में एक पीठासीन पदाधिकारी, तीन मतदान पदाधिकारी और एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी तैनात रहेंगे. सहकारी समितियों के कर्मी चुनाव कार्य से दूर रखे गये हैं. चुनाव कर्मियों को पहचान पत्र दिया जायेगा.
मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी और सशस्त्र बल होंगे तैनात
मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी और बड़ी संख्या में सशस्त्र बलों की तैनाती के आदेश दिए गए हैं. चुनाव के दिन 200 मीटर के दायरे में सभी दुकानें बंद रखने का आदेश प्राधिकार ने जारी किया है. मतदान केंद्र के अंदर पीठासीन अधिकारी के अलावा किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है. चुनाव के दिन स्कूटर, मोटरसाइकिल, तीन और चार पहिया वाहन एवं नाव रखने वालों पर विशेष नजर रखने का आदेश प्राधिकार ने दिया है. बैरियर लगाकर वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने के आदेश भी दिए गए हैं. कमजोर वर्ग के मतदाताओं को प्रभावित करने वालों पर विशेष नजर रखने का आदेश दिया गया है.
निष्पक्षता नहीं रखने पर हटाये गये पश्चिम चंपारण के मझौलिया के बीडीओ
निष्पक्षता नहीं रखने पर प्राधिकार की ओर से सोमवार को पश्चिमी चंपारण के मझौलिया प्रखंड के बीडीओ को चुनाव कार्य से मुक्त कर दिया है. इस प्रखंड के महोदीपुर पैक्स का चुनाव भी स्थगित कर दिया गया है. बीडीओ की जगह सीओ को निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है.
Also Read : Bihar Sarkari Naukri : बिहार में 2473 पदों पर जल्द होगी फार्मासिस्ट की भर्ती, स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान
Also Read : इंडोनेशिया-यूरोप से समंदर पार कर पटना आए खास मेहमान, जानें कहां कर सकते हैं दीदार