Bihar PACS Election: पैक्स चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान आज, पटना में बनाया गया कंट्रोल रूम

Bihar PACS Election: बिहार के सभी जिलों के चिह्नित पैक्स में पहले चरण का मतदान मंगलवार को होगा. मतदान के दिन ही मतगणना भी होगी. इस चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पटना में कंट्रोल रूम बनाया है.

By Anand Shekhar | November 26, 2024 7:18 AM
feature

Bihar PACS Election: पैक्स चुनाव में पहले चरण का मतदान मंगलवार को होगा. इस चरण में राज्य के सभी जिलों में चिह्नित पैक्सों में मतदान कराया जायेगा. सुबह सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक मतदान होगा. लखीसराय, मुंगेर और जमुई के उग्रवाद प्रभावित प्रखंडों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान कराने की अनुमति बिहार राज्य चुनाव प्राधिकार ने दी है. मतदान के दिन ही मतगणना होगी. जहां मतदान के दिन मतगणना नहीं होगी, वहां अगले दिन मतगणना करायी जायेगी. मतगणना कराने को लेकर जिलाधिकारी निर्णय लेंगे. प्राधिकार ने मतगणना कराने का निर्णय जिलाधिकारियों को सौंप दिया है.

पटना में बनाया गया कंट्रोल रूम

प्राधिकार ने पटना स्थित कार्यालय में कंट्राेल रूम बनाया है. कंट्रोल रूम में 0612-2215118 पर कॉल कर किसी भी तरह की सूचना दी जा सकती है. यहां दो शिफ्ट में अधिकारियों की तैनाती की गई है. एक मतदान दल में एक पीठासीन पदाधिकारी, तीन मतदान पदाधिकारी और एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी तैनात रहेंगे. सहकारी समितियों के कर्मी चुनाव कार्य से दूर रखे गये हैं. चुनाव कर्मियों को पहचान पत्र दिया जायेगा.

मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी और सशस्त्र बल होंगे तैनात

मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी और बड़ी संख्या में सशस्त्र बलों की तैनाती के आदेश दिए गए हैं. चुनाव के दिन 200 मीटर के दायरे में सभी दुकानें बंद रखने का आदेश प्राधिकार ने जारी किया है. मतदान केंद्र के अंदर पीठासीन अधिकारी के अलावा किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है. चुनाव के दिन स्कूटर, मोटरसाइकिल, तीन और चार पहिया वाहन एवं नाव रखने वालों पर विशेष नजर रखने का आदेश प्राधिकार ने दिया है. बैरियर लगाकर वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने के आदेश भी दिए गए हैं. कमजोर वर्ग के मतदाताओं को प्रभावित करने वालों पर विशेष नजर रखने का आदेश दिया गया है.

निष्पक्षता नहीं रखने पर हटाये गये पश्चिम चंपारण के मझौलिया के बीडीओ

निष्पक्षता नहीं रखने पर प्राधिकार की ओर से सोमवार को पश्चिमी चंपारण के मझौलिया प्रखंड के बीडीओ को चुनाव कार्य से मुक्त कर दिया है. इस प्रखंड के महोदीपुर पैक्स का चुनाव भी स्थगित कर दिया गया है. बीडीओ की जगह सीओ को निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है.

Also Read : Bihar Sarkari Naukri : बिहार में 2473 पदों पर जल्द होगी फार्मासिस्ट की भर्ती, स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान

Also Read : इंडोनेशिया-यूरोप से समंदर पार कर पटना आए खास मेहमान, जानें कहां कर सकते हैं दीदार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version