बिहार में मुखिया-सरपंच के चुनाव से पहले शुरू हुआ हत्या और अपरहण की साजिश का दौर? जानिए बिहार में कब होगा Panchayat Election
bihar panchayat chunav 2021 : बिहार में पंचायत चुनाव से पहले हत्या और अपहरण की साजिश का खेल शुरू हो गया है. राज्य में मार्च के बाद से पंचायत चुनाव का डुगडुगी बज जाएगा, जिसके बाद अप्रैल-मई में वोटिंग होगी. ऐसे में मुखिया और सरपंच पद के लिऐ चुनाव लड़ने वाले लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में राज्य के कई जगहों पर से हिंसा और हत्या की साजिश की खबर आ रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2021 3:57 PM
Panchayat Chunav : बिहार में पंचायत चुनाव से पहले हत्या और अपहरण की साजिश का खेल शुरू हो गया है. राज्य में मार्च के बाद से पंचायत चुनाव का डुगडुगी बज जाएगा, जिसके बाद अप्रैल-मई में वोटिंग होगी. ऐसे में मुखिया और सरपंच पद के लिऐ चुनाव लड़ने वाले लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में राज्य के कई जगहों पर से हिंसा और हत्या की साजिश की खबर आ रही है.
ताजा मामला राज्य के भागलपुर जिले से है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर ज्योतिष यादव नामक एक व्यक्ति ने ग्राम बैजलपुर के मुखिया जफर अहमद ने पर हत्या की साजिश करने का आरोप लगाया है.पीड़ित व्यक्ति ने इस बाबत पुलिस को एक आवेदन भी दिया है.
ज्योतिष यादव ने अपने आवेदन में कहा है कि मुखिया जफर अहमद ने मेरी हत्या कराने की साजिश के लिए कुछ लोगों को मेरे घर पर भेजा, लेकिन हमने उन लोगों को पकड़ लिया. ज्योतिष यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे इस बार मुखिया का चुनाव लड़ना चाहते हैं, जिसको देखते हुए वर्तमान मुखिया जफर अहमद मेरी हत्या कराना चाहते हैं.
ऐसा ही एक और मामला पूर्णिया से आया है. पूर्णिया जिले के बीकोठी के मौजमपट्टी में पंचायत राजनीतिक को लेकर चल रही वर्षों पुरानी अदावत में अब यहां महिलाओं पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. शुरूआती जानकारी के अनुसार बैकुठी पंचायत में अरुण यादव गुट और बूचं यादव गुट में वर्षों से विवाद है. अब इस विवाद में दोनों पक्षों की महिलाएं भी नामजद हो गयी है.
जहां अरूण की हत्या में बूचन यादव की पत्नी व गौरीपुर मुखिया नीलम देवी को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है तो वहीं बूचन के भतीजे रूकेश की हत्या में बूचन के दुश्मन बालो यादव की पत्नी व मटिहानी पंचायत की पूर्व मुखिया अरूणा देवी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.