Patna Metro News: पटना में मेट्रो चलाने की तैयारियां जोरों पर, इन पदों पर निकली वैकेंसी, देखें लिस्ट

Patna Metro job vacancy: कुल 22 पदों पर एजेंसी के माध्यम से लोग रखे जायेंगे. इसमें ड्राफ्ट मैन से लेकर आइटी एजिक्यूटिव स्तर के कर्मचारी होंगे. एमआरसीएल ने इनके लिए वेतन भी निर्धारित कर दिया है. वेतन के साथ वार्षिक व्यय राशि का ब्योरा दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2021 7:15 PM
feature

पटना मेट्रो के संचालन प्रक्रिया को जमीन पर उतारने के लिए अभी से प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन पीएमआरसीए ने एजेंसी के माध्यम से मैनपॉवर बहाली प्रक्रिया शुरू की है. पीएमआरसीएल की ओर से ऐसी एजेंसी को हायर करने के लिए निविदा जारी की गयी है जो पटना मेट्रो के लिए मैनपॉवर की आपूर्ति करेगी.

कुल 22 पदों पर एजेंसी के माध्यम से लोग रखे जायेंगे. इसमें ड्राफ्ट मैन से लेकर आइटी एजिक्यूटिव स्तर के कर्मचारी होंगे. एमआरसीएल ने इनके लिए वेतन भी निर्धारित कर दिया है. वेतन के साथ वार्षिक व्यय राशि का ब्योरा दिया गया है. साथ निविदा शर्त के अनुसार ऐसी एजेंसी को रखे जाने की शर्त है. जिसका पिछले तीन वर्षों से एक करोड़ या उससे अधिक आय व्यय का ब्योरा रहे.

इन पदों पर होगी बहाली

पदनाम – पद की संख्या – एक माह का वेतन

ड्राफ्ट मैन – एक – 20 हजार

आइटी एजिक्यूटिव – दो – 30 हजार

स्टेनोग्राफर – पांच – 25 हजार

डाटा इंट्री ऑपरेटर – चार – 18 हजार

सपोर्टिंग स्टाफ – 10 – दस हजार

बताते चलें कि बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो चलाने की योजना पर काम शुरू है. पटना में मेट्रो परियोजना (Patna Metro Project) का दो कॉरिडोर बनाया जाएगा. एक कॉरिडोर पीएमसीएच, गांधी मैदान, रेलवे स्टेशन और राजेंद्र नगर की लोकेशन को कवर करेगा, जबकि दूसरा कॉरिडोर आरपीएस मोड़, पाटलीपुत्रा, राजा बाजार, पटना जू, विकास भवन, हाईकोर्ट, पटना स्टेशन, मीठापुर तक का होगा.

Also Read: PMCH, गांधी मैदान सहित पटना के इन सात जगहों पर बनेगा अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन, 1958 करोड़ का टेंडर जारी

Posted By : Avinish Kumar Mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version