Bihar: पटना वीमेंस कॉलेज ने रचा इतिहास, नैक में A++ ग्रेड पानेवाला बिहार का पहला कॉलेज बना

Bihar: पटना के वीमेंस कॉलेज ने नैक में ए++ की ग्रेडिंग पायी है. बिहार के लिए यह पहला मौका है जब किसी कॉलेज को यह ग्रेड मिला है. नैक में मिलने वाली ए++ ग्रेडिंग सर्वोत्तम ग्रेड होती है, जो पहली बार बिहार के किसी कॉलेज को मिली है.

By Ashish Jha | May 12, 2024 9:46 AM
an image

Bihar: पटना. पटना के वीमेंस कॉलेज ने नैक में ए++ की ग्रेडिंग पाकर इतिहास रच दिया है. नैक में मिलने वाली ए++ ग्रेडिंग सर्वोत्तम ग्रेड होती है, जो पहली बार बिहार के किसी कॉलेज को मिली है. इससे पहले नैक में एएन कॉलेज को ए+ और कॉलेज ऑफ कॉमर्स को ए ग्रेड मिला था. इस तरह पटना वीमेंस कॉलेज नैक में ए++ की ग्रेडिंग पाने वाला बिहार का पहला कॉलेज बन गया है.

नैक में कुल 3.51 सीजीपीए प्राप्त हुआ

वीमेंस कॉलेज को नैक में कुल 3.51 सीजीपीए प्राप्त हुआ है. सबसे बेहतर ग्रेड इंस्टीट्यूशनल बिल्यू एंड बेस्ट प्रैक्टिस में 3.94 सीजीपीए मिला है. कैरीकूलर आस्पेक्ट्स में 3.67, टीचिंग, लर्निंग एंड इवैल्यूएशन में 3.64, रिसर्च इनोवेशन्स एंड एक्सटेंशन में 2.89, इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड लर्निंग रिसॉसेज में 3.65, स्टूडेंट सपोर्ट एंड प्रोग्रेशन में 2.99, गवर्नेस लीडरशिप एंड मैनेजमेंट में 3.75 प्वाइंट प्राप्त हुए हैं.

कुलाधिपति ने दी बधाई

बिहार के गवर्नर और कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आलेंकर ने कॉलेज को बधाई दी है. कुलाधिपति सह राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में लिखा है कि पटना विश्वविद्यालय के पटना विमेंस कॉलेज, पटना को नैक (NAAC) द्वारा A++ ग्रेड प्राप्त होने पर महाविद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई. ए++ ग्रेड मिलने से कॉलेज कैंपस में खुशी की लहर दौड़ गई है. पटना विश्वविद्यालय के कुलपति समेत कई लोगों ने इस उपलब्धि पर वीमेंस कॉलेज को बधाई दी है.

ऑटोनॉमस कॉलेज के लिए यह पाना होता है मुश्किल

कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि एसी ने बताया कि अगर कोई कॉलेज ऑटोनॉमस होता है, तो ऐसे में बेहतर ग्रेड लाना काफी मुश्किल हो जाता है, लेकिन कॉलेज की टीचर्स, छात्राएं, एलुमनी, अभिभावकों के साथ नॉन टीचिंग स्टाफ और आइक्यूएसी टीम की कड़ी मेहनत के कारण ये संभव हो सका. प्रिंसिपल ने बताया कि नैक की टीम ने नए यूजी और पीजी कोर्सेज की शुरुआत करने का सुझाव दिया है. जिस पर कॉलेज जल्द ही काम शुरू करेगा.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

कॉलेज में केवल 10 स्नातकोत्तर विभाग

पटना वीमेंस कॉलेज में केवल 10 स्नातकोत्तर विभाग ही चलते हैं. इनमें साइकोलॉजी, जूलॉजी, भौतिकी, गृह विज्ञान, भूगोल, सामाजिक कार्य, राजनीति, बायोटेक्नोलॉजी शामिल हैं. अन्य विषयों में भी स्नातकोत्तर विभाग जल्द ही खोले जाएंगे. इसके साथ ही कॉलेज परिसर में स्टेशनरी की दुकान खोलने की बात कही गई है, ताकि छात्राओं को फॉर्म फिल-अप और जेरॉक्स वगैरह की सुविधा कॉलेज के अंदर ही मिल सके.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version