Bihar Petrol Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें पिछले 10 दिनों से एक जैसी बनी हुई हैं. 23 जून 2025 को भी पेट्रोल और डीजल की दरों में कोई बदलाव नहीं दर्ज किया गया. फिलहाल, राज्य में पेट्रोल 105.23 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.98 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है.
राजधानी पटना समेत राज्य के अधिकतर जिलों में यह भाव कायम है, जो 13 जून से अब तक एक समान बने हुए हैं. तेल कंपनियों द्वारा हर सुबह 6 बजे की जाने वाली मूल्य समीक्षा में भी इस अवधि में कोई बड़ी बढ़ोतरी या गिरावट नहीं हुई है.
दाम स्थिर लेकिन नजरें वैश्विक परिस्थितियों पर
भारत सरकार का डायनामिक प्राइसिंग मॉडल हर दिन कीमतों को अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार तय करता है. इसमें कच्चे तेल की ग्लोबल कीमतें, रुपये-डॉलर विनिमय दर और राज्य कर जैसे फैक्टर अहम भूमिका निभाते हैं. हाल ही में ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव ने बाजारों को असमंजस में डाल रखा है. जानकारों का मानना है कि यदि स्थिति और बिगड़ती है, तो इसका असर भारत समेत बिहार के तेल बाजार पर भी पड़ सकता है.
छोटे उतार-चढ़ाव को छोड़कर भाव स्थिर
हालांकि जून की शुरुआत में डीजल की कीमत में 0.02 रुपए की हल्की गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन उसके बाद से पूरे राज्य में भाव एक जैसा बना हुआ है. पेट्रोल की औसत कीमत आज भी 106.19 रुपए प्रति लीटर के आसपास है. यह स्थिरता उपभोक्ताओं के लिए फिलहाल राहत की खबर है.
हर सुबह होता है अपडेट
Indian Oil, BPCL और HPCL जैसी सार्वजनिक तेल विपणन कंपनियां देशभर में हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपडेट करती हैं. इसके लिए कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों और देश की आर्थिक स्थिति को आधार बनाया जाता है. बिहार जैसे राज्यों में स्थानीय टैक्स भी अंतिम कीमत को प्रभावित करते हैं.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान