बिहार पुलिस पर हमला किया तो मार दी जाएगी गोली! ADG बोले- होली में 10 जगह जवानों पर हुआ अटैक

Bihar police: बिहार पुलिस एडीजी ने होली के दौरान कानून व्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड सामने रखा. प्रेस कांफ्रेंस में यह साफ संदेश दे दिया गया कि पुलिस पर हमला करने वालों को भी अब नहीं छोड़ा जाएगा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 17, 2025 5:03 PM
an image

बिहार में अपराध के मामलों पर सियासी दंगल शुरू हो गया है. होली के दौरान मर्डर और पुलिस पर हुए जानलेवा हमलों का मामला विधानसभा में भी गरमाया रहा. इधर, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने होली पर हुई अपराध की घटनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस पर हमले के 10 मामले आए हैं. वहीं अररिया और मुंगेर में कार्रवाई करने गए ASI की मौत होने की भी जानकारी दी. उन्होंने हथियार के इस्तेमाल करने का निर्देश भी जवानों को दिया है.

एडीजी ने रिपोर्ट कार्ड पेश किया

होली में कानून व्यवस्था को लेकर एडीजी ने रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने बताया कि अररिया, जहानाबाद, पटना, मुंगेर और भागलपुर में पुलिस पर हमले हुए. दो साथियों को हमने खो दिया. एडीजी ने बताया कि अररिया 1, मुंगेर में 2, पटना में 2, भागलपुर में 1, मधुबनी में 1, नवादा समस्तीपुर और जहानाबाद में भी एक-एक मामले पुलिस पर हमले के आए. अररिया और मुंगेर में मामले गंभीर रहे जहां दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी.

ALSO READ: ‘पाताल से भी निकाले जाएंगे अपराधी, अब फूल एनकाउंटर की तैयारी!’ बिहार में क्राइम कंट्रोल पर गरामयी राजनीति

पुलिस संयम से लेती है काम- बोले एडीजी

अररिया और मुंगेर में ASI की मौत का जिक्र एडीजी ने किया. उन्होंने बताया कि हुडदंगियों की संख्या अधिक थी. कई जगहों पर छिटपुट घटनाओं के बारे में भी बताया. वहीं एडीजी ने कहा कि पुलिस संयम से काम लेती है.

अपराधी कट्टा दिखाएंगे तो पुलिस गोली मारेगी

एसटीएफ के एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि सेल्फ डिफेंस में गोली मारने की हमेशा छूट रहती है. अगर ये लगता है कि सामने वाला मुझे मार देगा तो बेशक गोली मारने की छूट है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने कहा कि अपराधी अगर मुड़कर पुलिस को कट्टा दिखायेंगे और गोली चलाएंगे तो पुलिस भी गोली से जवाब देगी. एक हफ्ते के अंदर पुलिस पर हमले के सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version