Bihar: हुड़दंगियों पर लगाम लगाएगी बिहार पुलिस, होली और जुम्मा पर प्रशासन अलर्ट, 600 जगहों पर तैनात रहेंगे 5000 जवान
Bihar Police: बिहार में होली से पहले हुई बयानबाजियों के बीच लेकर सुरक्षा की चौकस व्यवस्था की गई है. बिहार पुलिस हुड़दंगियों और शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर विशेष नजर रख रही है. पटना में करीब 600 स्थानों पर दंडाधिकारियों और करीब 5000 जवानों को तैनात किया गया है.
By Paritosh Shahi | March 13, 2025 2:57 PM
Bihar Police: बिहार में होली 14 और 15 मार्च को मनाई जाएगी. बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने प्रदेशवासियों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने, रैश ड्राइविंग न करने तथा डीजे न बजाने को लेकर संदेश दिया है.उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान डीजे, सार्वजनिक रूप से अश्लील गाना बजाना, सड़कों पर हुड़दंग जैसी असामाजिक स्थिति को बढ़ावा न दें.
इन लोगों पर होगी कार्रवाई
विधि व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में सहयोग करें. साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों, वैमनस्यता को बढ़ावा देने वाले पोस्ट को शेयर करने वालों पर निगरानी रखी जाएगी. त्योहार के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने किसी भी गड़बड़ी होने पर तत्काल 112 और जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना देने की अपील की है. शुक्रवार को मस्जिदों और खानकाहों के पास पुलिस तैनात की जाएगी और पूरी निगरानी रखी जाएगी. पुलिस की कई टीमें सोशल मीडिया पर भी निगरानी बनाए रख रही हैं.
मोतिहारी में भी पुलिस की तैयारी पूरी
मोतिहारी पुलिस भी होली को लेकर सतर्क है. इसको लेकर विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया. इसके अलावा होली के पहले जिला मुख्यालय से अत्याधुनिक दंगा रोधी वाहनों को रवाना किया गया. जिला के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इन वाहनों में रूफ माउंटेड अश्रु गैस के बैरल से लैस हैं और 100 मीटर तक इनकी मारक क्षमता है. कुल 14 बैरल हैं जो चारों दिशाओं में घूम सकते हैं. इन वाहनों में चारों तरफ कैमरा लगा है जो सभी स्थितियों की रिकॉर्डिंग करता रहेगा. चारों तरफ फोकस लाइट भी लगी है ताकि रात में भी देख सकें. वाहन के अंदर फोन, फर्स्ट एड बॉक्स सहित कई सुविधाएं हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.