कहां छिपा है किसी को नहीं मालूम
नीट पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को बिहार पुलिस लंबे समय से खोज रही है लेकिन वो कहां छिपा है यह किसी को नहीं मालूम. आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बिहार के अलग-अलग जिलों समेत कई राज्यों में छापेमारी की लेकिन उसका पता नहीं चला. EOU DIG मानवजीत सिंह ने फरार संजीव मुखिया के ऊपर इनाम रखने का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा था. इसे मंजूर कर लिया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
2016 में गिरफ्तार हुआ था संजीव
पेपर लीक मामले में संजीव का नाम सबसे पहले 2010 में सामने आया था. तब संजीव पर मेडिकल परीक्षा का पेपर लीक कराने का आरोप लगा था. इस मामले में उसे 2016 में गिरफ्तार किया गया. लेकिन सबूत के आभाव में उसे 2 महीने के बाद बेल मिल गई.
कहां-कहां फैला है गिरोह
संजीव का गिरोह देश के कई राज्यों में फैला है. उसके गिरोह में बिहार के अलावा झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बंगाल, ओडिशा और राजस्थान के माफिया शामिल हैं. इन राज्यों में जैसे ही जॉब संबंधित कोई विज्ञापन आता है संजीव मुखिया का गिरोह पेपर लीक कराने में लग जाता है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 13 जिलों में आंधी-तूफान और सभी जिलों में अगले 24 घंटे भयंकर बारिश का अलर्ट, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट