NEET Paper Leak मामले में बड़ी कार्रवाई, मास्टरमाइंड संजीव मुखिया पर 3 लाख का इनाम घोषित, EOU ने भेजा था प्रस्ताव

NEET Paper Leak: बिहार सरकार ने NEET UG पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई की है. बिहार पुलिस ने फरार चल रहे पेपर माफिया संजीव कुमार सिंह उर्फ संजीव मुखिया पर 3 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है. बिहार सरकार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने इसकी पुष्टि की है.

By Paritosh Shahi | April 10, 2025 5:14 PM
an image

NEET Paper Leak: बिहार पुलिस नीट पेपर लीक मामले क मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को कई महीनों से ढूंढ नहीं पाई है. तमाम विफल प्रयासों के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने परीक्षा पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया सहित तीन लोगों पर इनाम घोषित किया है. संजीव मुखिया के अलावा बिहार पुलिस मुख्यालय ने नालंदा जिले के सोहसराय के शुभम कुमार और अरवल के राजकिशोर कुमार के खिलाफ एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है.

कहां छिपा है किसी को नहीं मालूम

नीट पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को बिहार पुलिस लंबे समय से खोज रही है लेकिन वो कहां छिपा है यह किसी को नहीं मालूम. आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बिहार के अलग-अलग जिलों समेत कई राज्यों में छापेमारी की लेकिन उसका पता नहीं चला. EOU DIG मानवजीत सिंह ने फरार संजीव मुखिया के ऊपर इनाम रखने का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा था. इसे मंजूर कर लिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

2016 में गिरफ्तार हुआ था संजीव

पेपर लीक मामले में संजीव का नाम सबसे पहले 2010 में सामने आया था. तब संजीव पर मेडिकल परीक्षा का पेपर लीक कराने का आरोप लगा था. इस मामले में उसे 2016 में गिरफ्तार किया गया. लेकिन सबूत के आभाव में उसे 2 महीने के बाद बेल मिल गई.

कहां-कहां फैला है गिरोह

संजीव का गिरोह देश के कई राज्यों में फैला है. उसके गिरोह में बिहार के अलावा झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बंगाल, ओडिशा और राजस्थान के माफिया शामिल हैं. इन राज्यों में जैसे ही जॉब संबंधित कोई विज्ञापन आता है संजीव मुखिया का गिरोह पेपर लीक कराने में लग जाता है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में 13 जिलों में आंधी-तूफान और सभी जिलों में अगले 24 घंटे भयंकर बारिश का अलर्ट, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version