Bihar Police: विवाद सुलझाने गए ASI पर जानलेवा हमला, मोबाइल छीनकर पत्थर से तोड़ा

Bihar Police: बक्सर के मलाहचकिया गांव में एक नशेड़ी युवक ने एएसआई नीतीश कुमार पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया है. घायल अधिकारी अस्पताल में भर्ती हैं और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 13, 2025 9:05 AM
an image

Bihar Police: बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मलाहचकिया गांव में गुरुवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब थाना के एएसआई नीतीश कुमार पर एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया. उन्हें सूचना मिली थी कि गांव का युवक सत्येंद्र कुमार अपने घर में तोड़फोड़ कर रहा है और परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहा है. सूचना मिलते ही एएसआई नीतीश कुमार बिना किसी अतिरिक्त फोर्स के अकेले ही घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पहुंचते ही उन्होंने देखा कि आरोपी ने घर में आग लगा दी थी और हाथ में सब्जी काटने वाला चाकू लेकर पूरे परिवार को धमका रहा था.

चाकू से किया हमला

जब एएसआई ने उसे रोकने की कोशिश की, तो सत्येंद्र ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में नीतीश कुमार के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं. उनकी वर्दी खून से सनी हुई थी. गांववालों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष शंभु भगत और डायल-112 की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके साथ ही सदर डीएसपी धीरज कुमार और एसपी शुभम आर्य ने अस्पताल जाकर घायल अधिकारी का हालचाल जाना.

ASI का मोबाइल छीनकर तोड़ा

घटना के दौरान आरोपी सत्येंद्र ने एएसआई का मोबाइल छीनकर पत्थर से तोड़ दिया. पुलिस ने घायल अधिकारी के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है. ग्रामीणों की मदद से आरोपी को पास के एक घर से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से हमला में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया.

ग्रामीणों ने बताया हिंसक और नशेड़ी युवक

पूछताछ में आरोपी के माता-पिता ने बताया कि वह लंबे समय से नशे का आदी है और अक्सर घर में मारपीट करता है. ग्रामीणों का कहना है कि वह हिंसक प्रवृत्ति का है और मोहल्ले के लोग उससे बेहद परेशान हैं. अब पुलिस जांच में जुटी है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

ALSO READ: Teachers Salary: बिहार में सरकारी शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, सैलरी को लेकर शिक्षा विभाग ने तय की डेडलाइन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version