Bihar Police: बिहार पुलिस का बड़ा फैसला, थानों में 50 किलोवॉट से अधिक बिजली खपत पर लगेंगे सोलर प्लांट

Bihar Police: बिहार पुलिस अब थानों और पुलिस लाइनों को ऊर्जा संरक्षण की दिशा में ले जा रही है. जिन थाना भवनों में 50 किलोवॉट से अधिक बिजली की खपत हो रही है, वहां सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे. इस योजना को ब्रेडा की मदद से लागू किया जाएगा.

By Paritosh Shahi | June 27, 2025 8:56 PM
an image

Bihar Police, अनुज शर्मा, पटना: बिहार सरकार अब थानों और पुलिस लाइनों को न सिर्फ सर्वसुविधा संपन्न बना रही है, बल्कि ऊर्जा संरक्षण को लेकर भी गंभीर है. शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एडीजी (आधुनिकीकरण, एससीआरबी एवं ट्रैफिक) सुधांशु कुमार ने बताया कि अब ऐसे सभी थाना और पुलिस लाइन भवन, जहां 50 किलोवॉट से अधिक बिजली की खपत हो रही है, वहां सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे. सोलर प्लांट के लिए उनो चिन्हांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पुलिस मुख्यालय ब्रेडा की मदद से इस परियोजना को पूरा करेगा.

भूमि की तलाश

एडीजी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2007-08 से अब तक कुल 1014 थाना भवनों के निर्माण की स्वीकृति मिली है, जिनमें 737 का निर्माण पूर्ण हो चुका है और शेष 277 पर कार्य प्रगति पर है. इस वर्ष 17 थानों के भवनों की स्वीकृति दी गई है और 37 भवनों का निर्माण पूरा किया जा चुका है. राज्य में 80 थाना भवन ऐसे हैं, जिनके पास भूमि ही नहीं है. इनके लिए भूमि की तलाश की जा रही है.

वहीं 34 थानों में भूमि विवाद के कारण निर्माण शुरू नहीं हो सका है. महिला पुलिसकर्मियों के लिए भी व्यवस्था की जा रही है. अब तक 545 थाना भवनों में 5 से 20 महिलाओं के लिए बैरक बनाए गए हैं, जबकि 25 पुलिस केंद्रों में 100 से 500 क्षमता वाले महिला बैरकों का निर्माण जारी है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सभी थानों में महिला बैरक और अलग शौचालय अनिवार्य

एडीजी सुधांशु कुमार ने कहा कि अब सभी नए थाना भवनों में महिला बैरक और अलग शौचालय अनिवार्य कर दिया गया है. अब तक 678 थानों में पांच सीट वाले टॉयलेट और 257 में दो सीट वाले टॉयलेट बनाए गए हैं. राज्य के सभी जिलों में 43 साइबर थानों और 43 यातायात थानों के लिए भवन निर्माण की योजना भी तैयार है. 28 यातायात थानों के भवनों को मंजूरी मिल चुकी है. सभी भवन ए, बी और सी मॉडल के अनुसार बनाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार के शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, अब खुद कर सकेंगे ट्रांसफर और स्कूल का चयन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version