तीन साल में 23 हजार चेहरों पर बिहार पुलिस ने लौटाई ‘मुस्कान’

तीन साल में 23 हजार चेहरों पर बिहार पुलिस ने लौटाई ‘मुस्कान’

By Mithilesh kumar | August 2, 2025 7:40 PM
an image

# अब मोबाइल चोरी पर मत हों परेशान! करें शिकायत, पुलिस लौटाएगी आपकी ‘मुस्कान’

आज के दौर में मोबाइल सिर्फ एक डिवाइस नहीं, बल्कि आपकी यादें संजोने का एक बक्सा भी है. मोबाइल इस डिजिलट युग में दस्तावेजों को सहेजने का भी डिवाइस है. सिर्फ एक डिवाइस ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से जुड़ने की कड़ी भी बन गया है. ऐसे में इसका खो जाना न केवल परेशानी का कारण बन जाता है, बल्कि यादें संजोने के इस बक्से का खो जाना उदासी का कारण भी बन जाता है. लेकिन, बिहार पुलिस ने बीते तीन वर्षों में इस उदासी के कारण को उम्मीदों की मुस्कान में बदल दिया है. बिहार पुलिस के ‘ऑपरेशन मुस्कान’ की वजह से बीते तीन सालों में 22,980 मोबाइल मालिकों के चेहरे की मुस्कान लौटाई जा चुकी है.

पुलिस ने भावनाओं से जुड़कर किया काम

मोबाइल छिनतई की घटना पर भी लगा ब्रेक

साल 2023 में 11 हजार 609 मोबाइल लौटाये गये. वहीं 2024 में 8155 मोबाइल रिकवर कर इसे असली मालिकों तक पहुंचाया गया. 2025 में अब तक 3216 मोबाइल रिकवर कर लौटाये गये. गौर करने वाली बात यह है कि इस ऑपरेशन के शुरू के बाद से लगातार संख्या में गिरावट आ रही है. वहीं, मोबाइल छिनतई की घटना में भी भारी कमी दिखाई देती है.

2024 में 8,155 मोबाइल की रिकवरी कर मालिकों को सौंपा गया

इस शिकायत को हल्के में नहीं लेती पुलिस

ऑपरेशन मुस्कान केवल मोबाइल रिवकरी का ऑपरेशन नहीं है, बल्कि ये आज जनता के विश्वास जीतने और इसे कायम रखने का ऑपरेशन भी बन गया है. इसलिए मोबाइल गुम हो जाने की शिकायत मिलते ही पुलिस उसे गंभीरता से लेकर तुरंत ट्रेसिंग की प्रक्रिया शुरू करती है. तकनीकी सहयोग से मोबाइल लोकेट कर संबंधित व्यक्ति तक उसे सुरक्षित लौटाया जाता है. इस सफलता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि मोबाइल चोरी या गुमशुदगी के मामलों को गंभीरता से लिया जाये. अब हर जिले से इस अभियान की प्रगति रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय तलब की जाती है, ताकि यह आकलन हो सके कि कहां कितनी तेजी से कार्रवाई हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version