बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में 9 अभ्यर्थी धांधली करते हुए धराए, ऐसे हुआ खुलासा

Bihar Police Constable Recruitment: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है. 9 दिसंबर से शुरू हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में अब तक 8,837 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, जिनमें से 7,173 ने परीक्षा दी. इस बीच 9 अभ्यर्थियों को फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

By Anshuman Parashar | February 2, 2025 7:28 PM
an image

Bihar Police Constable Recruitment: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की प्रक्रिया में हर कदम पर पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है. 9 दिसंबर से शुरू हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और दस्तावेज सत्यापन के दौरान कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. इस प्रक्रिया में अब तक 8,837 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, जिनमें से 7,173 ने परीक्षा दी। इस बीच 9 अभ्यर्थियों को फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन

परीक्षा का आयोजन पटना के शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल) में किया जा रहा है. यहां अभ्यर्थियों की दौड़, ऊँची कूद और शारीरिक माप (कद और सीना-Weight) की जांच कम्प्यूटरीकृत प्रणाली द्वारा की जा रही है. इस प्रणाली से किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सकता है.

बायोमेट्रिक सत्यापन प्रणाली

फर्जीवाड़े की रोकथाम के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन प्रणाली का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके माध्यम से अभ्यर्थियों की व्यक्तिगत जानकारी और सत्यता की जांच की जाती है, जिससे किसी भी धोखाधड़ी का पता चल सके और प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बनी रहे.

आठवें सप्ताह में कुल 8,837 अभ्यर्थी शामिल

1 फरवरी को समाप्त हुए आठवें सप्ताह में कुल 8,837 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया. इसमें से 7,173 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, और बाकि अन्य कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके.

ये भी पढ़े: राज्यपाल और CM नीतीश पहुंचे जीतन राम मांझी के आवास, ‘लिट्टी विथ मांझी’ में जुटे NDA के कई बड़े नेता

फर्जीवाड़े पर कार्रवाई

इस बार परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़े के आरोप में 9 अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की गई. इन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. यह कार्रवाई बिहार पुलिस और केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की तरफ से भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए की गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version