पांच लाख की सुपारी, चलती ट्रेन में मर्डर, बहन के कहने पर भाई ने जीजा को मरवाया

Bihar Police: आरोपी ने अपनी बहन के कहने पर ही उसके पति को चलती ट्रेन में मरवा दिया था.

By Ashish Jha | March 28, 2025 8:57 AM
an image

Bihar Police: पटना. बिहार के लखीसराय जिले में एक साले ने अपने ही जीजा की सुपारी देकर हत्या करवा दी. चौंकानेवाली बात यह है कि इसकी साजिश रचने में मृतक की पत्नी भी शामिल है. आरोपी ने अपनी बहन के कहने पर ही उसके पति को चलती ट्रेन में मरवा दिया था. यह वारदात 21 जनवरी को हुई थी. किऊल स्टेशन के पास गया-हावड़ा ट्रेन में धर्मेंद्र साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने दो महीने बाद इस केस की गुत्थी सुलझा कर आरोपी साले बड़हिया निवासी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.

ससुरालवालों ने रची साजिश

किऊल रेल डीएसपी एजाज हाफिज मणि ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महिसोन निवासी धर्मेंद्र साह की दो महीने पहले ट्रेन के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. धरेंद्र अपने गांव में कीमती जमीन को औने-पौने दाम में बेच रहा था. इससे उसकी पत्नी आरती कुमारी और ससुराल वाले खफा थे. इसी के चलते आरती के कहने पर उसके भाई चंदन ने शूटर को 5 लाख की सुपारी दे दी.

तीन शूटर ने दिया घटना को अंजाम

तीन शूटर ने चलती ट्रेन में इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. धर्मेंद्र साह वारदात वाले दिन लखीसराय में कोर्ट के काम से गया था. शूटरों ने वहीं से उनकी रैकी की. फिर घर लौटते समय उनकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने मर्डर केस के लाइनर में शामिल रहे दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. उन्होंने हत्याकांड के बाद शूटरों को सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाया था.

पत्नी ने पुलिस को भटकाया, कराई झूठी एफआईआर

धर्मेंद्र साह की हत्या होने के बाद पत्नी आरती ने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक झूठ एफआईआर दर्ज कराई थी. उसने धर्मेंद्र से जमीन खरीदनेवाले लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर जांच की दिशा को मोड़नेका प्रयास किया. हालांकि, पुलिस ने जब जांच की तो मामला उलटा ही निकला. अब पुलिस आरती की तलाश में जुटी है. अब तक आरती की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version