ससुरालवालों ने रची साजिश
किऊल रेल डीएसपी एजाज हाफिज मणि ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महिसोन निवासी धर्मेंद्र साह की दो महीने पहले ट्रेन के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. धरेंद्र अपने गांव में कीमती जमीन को औने-पौने दाम में बेच रहा था. इससे उसकी पत्नी आरती कुमारी और ससुराल वाले खफा थे. इसी के चलते आरती के कहने पर उसके भाई चंदन ने शूटर को 5 लाख की सुपारी दे दी.
तीन शूटर ने दिया घटना को अंजाम
तीन शूटर ने चलती ट्रेन में इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. धर्मेंद्र साह वारदात वाले दिन लखीसराय में कोर्ट के काम से गया था. शूटरों ने वहीं से उनकी रैकी की. फिर घर लौटते समय उनकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने मर्डर केस के लाइनर में शामिल रहे दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. उन्होंने हत्याकांड के बाद शूटरों को सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाया था.
पत्नी ने पुलिस को भटकाया, कराई झूठी एफआईआर
धर्मेंद्र साह की हत्या होने के बाद पत्नी आरती ने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक झूठ एफआईआर दर्ज कराई थी. उसने धर्मेंद्र से जमीन खरीदनेवाले लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर जांच की दिशा को मोड़नेका प्रयास किया. हालांकि, पुलिस ने जब जांच की तो मामला उलटा ही निकला. अब पुलिस आरती की तलाश में जुटी है. अब तक आरती की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना