Bihar Police: DGP विनय कुमार कड़े तेवर में, यूपी के एनकाउंटर मॉडल को अपना रही बिहार पुलिस, एक महीने अफसरों को दिया समय

Bihar Police: पटना में हो रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर डीजीपी अब एक्शन मोड में आ गए है. डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि, अपराधी अगर रिएक्ट करेंगे तो पुलिस भी करेगी. यूपी पुलिस की तर्ज पर बिहार पुलिस अपराधियों का एनकाउंटर कर रही है.

By Preeti Dayal | June 15, 2025 10:39 AM
an image

Bihar Police: बिहार में अपराधियों की गतिविधियां इन दिनों तेज हो गई है. ताबड़तोड़ बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इस बीच बिहार के डीजीपी विनय कुमार एक्शन मोड में दिख रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने कड़े तेवर दिखाते हुए साफ-साफ यह कह दिया है कि, अगर अपराधी रिएक्ट करेंगे तो पुलिस भी रिएक्ट करेगी. जवाबी कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी ने यह भी जिक्र किया कि, अपराधी खुद को बचाने के लिए गोली चला देते हैं. ऐसी परिस्थिती में पुलिस अपनी ओर से जवाबी कार्रवाई जरूर ही करेगी. पुलिस की ओर से भी रिएक्ट किया जाएगा.

ढाई घंटे तक चली बैठक

बता दें कि, राजधानी पटना में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर डीजीपी विनय कुमार और एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने हाई लेवल मीटिंग की. पटना जिले के पदाधिकारियों के साथ करीब ढाई घंटे तक यह बैठक चली, जिसमें कई तरह के आदेश जारी किए गए. इस दौरान पूर्वी क्षेत्र के ASP, SDPO, DSP भी मौजूद रहे. सभी की ओर से पटना के अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने किस तरह से एक्शन लिया, उस पर विचार-विमर्श किया गया. जिसके बाद डीजीपी ने सुधार करने का समय देने के साथ-साथ कड़क आदेश भी दिया.

यूपी पुलिस की तर्ज पर हो रहा काम

डीजीपी ने अटल पथ पर हुई घटना का जिक्र किया और कहा कि, कोई वो दुर्गांत अपराधी नहीं थे. लेकिन, उन्हें लगा कि गाड़ी चेकिंग के दौरान उनकी गाड़ी से कुछ अवैध पदार्थ मिले या कुछ भी मिले, इस वजह से उन्होंने पुलिस के ऊपर गाड़ी चढ़ा दिया. वहीं, पटना पुलिस की ओर से यूपी पुलिस की तर्ज पर काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि, अपराधियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पटना पुलिस यूपी में हो रहे एनकाउंटर मॉडल को अपना रही है. यूपी के तर्ज पर ही अपराधियों के पैर में पुलिस गोली मार रही है.

अफसरों को एक महीने का समय

आखिर में अफसरों को डीजीपी विनय कुमार की ओर से एक महीने का समय दिया गया. दरअसल, डीजीपी विनय कुमार ने समीक्षा बैठक के बाद कहा कि, लंबित कांड, लंबित वारंट, पेट्रोलिंग, स्पीडी ट्रायल समेत पुलिस के जीतने सारे डायमेंशन हैं, उस पर विचार विमर्श किया गया है. इस दौरान जहां कहीं भी गैप मिला, वहां पर सुधार करने और बेहतर करने का विमर्श किया गया. ठीक एक महीने के बाद फिर से समीक्षा बैठक होगी. जिसमें इन्हीं मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी.

Also Read: बिहार के कैमूर में महिला पुलिसकर्मी को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में बनारस रेफर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version