बिहार में डीआईजी ने लिया बड़ा एक्शन, ट्रैफिक DSP समेत तीन पुलिसकर्मियों पर एफआईआर

Bihar Police: डीआईजी हरकिशोर राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार पर अवैध वसूली के आरोप लगने के बाद इसकी जांच कराई गई. जांच में अवैध वसूली का मामला सही पाया गया है.

By Ashish Jha | January 21, 2025 10:39 AM
an image

Bihar Police: पटना. बिहार के पूर्वी चंपारण में डीआईजी ने एक ट्रैफिक डीएसपी के खिलाफ बड़ा एक्शन ले लिया है. ट्रैफिक डीएसपी पर ट्रकों से अवैध वसूली करने का आरोप लगा है. जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद डीआईजी हरकिशोर राय ने ट्रैफिक डीएसपी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया है. डीआईजी के आदेश पर पुलिस ने ट्रैफिक डीएसपी समेत तीन दलालों पर केस दर्ज किया है.

जांच में आरोप सही पाये जाने पर हुई कार्रवाई

मामले के संबंध में बताया जाता है कि बेतिया डीआईजी हरकिशोर राय ने बगहा के ट्रैफिक डीएसपी के खिलाफ बड़ी कर्रवाई की है. डीआईजी ने बगहा के ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया है. ट्रैफिक डीएसपी पर यूपी से आने वाली ट्रकों से पैसा वसूलने का आरोप लगा था. इस आरोप की विभागीय स्तर पर जांच की गयी. जांच रिपोर्ट में यह कहा गया कि डीएसपी पर लगे आरोप सही हैं. रिपोर्ट के आधार पर डीआईजी ने कानून के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया है.

डीआईजी ने सरकार को लिखा गया पत्र

डीआईजी हरकिशोर राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार पर अवैध वसूली के आरोप लगने के बाद इसकी जांच कराई गई. जांच में अवैध वसूली का मामला सही पाया गया है. इसके बाद ट्रैफिक डीएसपी समेत तीन दलालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. डीएसपी पर कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है. डीआईजी हरिकिशोर राय ने बताया कि आरोपी डीएसपी के खिलाफ सरकार को पत्र लिखा गया है.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version